हेडमास्टर की पिटाई से छात्रा के पैर की हड्डी टूटी:बच्चों से बात करने पर मासूम को डंडे से पीटा; BEO बोले- शिकायत नहीं मिली

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हेडमास्टर ने कक्षा दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडे के वार से छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। छात्रा को अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां 3 दिनों से उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक दूसरे बच्चों से बात करता देख हेडमास्टर भड़क गया और छात्रा की पिटाई कर दी। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कंजिया प्राइमरी स्कूल का है। वहीं बीईओ ने कहा कि उन्हें शिकायत नहीं मिली है। जानिए क्या है पूरा मामला शंकरगढ़ ब्लॉक के जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की बेटी ललिता यादव कंजिया प्राइमरी स्कूल में कक्षा दूसरी की छात्रा है। 5 दिन पहले क्लास में दूसरे बच्चों से बातचीत करने पर हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने ललिता के पैरों पर डंडे से मारा। मारपीट के बाद ललिता के पैरों में तेज दर्द शुरू हो गया और रात होते-होते उसका पैर सूज गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पंचायत बैठी, हेडमास्टर कराएगा इलाज ललिता यादव की हालत अगली सुबह और बिगड़ गई। वह चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गई। इसके बाद उसके पिता शिव कुमार यादव ने मामले की जानकारी गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों को दी। सरपंच की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई, जिसमें स्कूल के हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो को भी बुलाया गया। पंचायत में तय किया गया कि हेडमास्टर को बच्ची का इलाज कराना होगा। इस पर हेरालुयुस टोप्पो ने कहा कि वह इलाज का पूरा खर्च उठाएगा। शंकरगढ़ PHC में जब बच्ची ललिता यादव को ले जाया गया, तो वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर अंबिकापुर के संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे। वहां एक्स-रे करवाया गया, रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची के पैर में फ्रैक्चर है। फिलहाल, उसे हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बीते 3 दिनों से डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। परिजन बोले- 10 हजार खर्च, शिक्षक ने नहीं दिया पैसा बच्ची के पिता शिव कुमार यादव ने बताया कि अब तक इलाज और दवाओं में करीब 10 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। हेडमास्टर ने इलाज का खर्च उठाने का भरोसा दिया था, इसलिए अभी तक उन्होंने कहीं शिकायत दर्ज नहीं कराई है। BEO बोले- नहीं आई है शिकायत शंकरगढ़ बीईओ जय गोविंद तिवारी ने कहा कि मामला सुनने में आया है, लेकिन कोई शिकायत अब तक उनके पास नहीं पहुंची है। शिकायत पहुंचती है तो हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि स्कूल में मारपीट की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी तो मामले की जांच की जाएगी। ……………………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बच्ची ने राधे-राधे कहा तो प्रिंसिपल ने मुंह पर टेप-चिपकाया:दुर्ग की घटना, कहा- बोल नहीं पा रही थी,मिस जोर-जोर से चिल्ला रही थी, अरेस्ट जब मैं राधे-राधे बोली तो स्कूल मिस ने मेरे मुंह पर टेप लगा दिया, एक टेप ऐसा लगाया दूसरा वैसा, काफी देर तक ऐसे ही रखा, जब मैं बोल नहीं पाई तो मुझे मारा और मिस जोर-जोर से चिल्ला के बात कर रही थी। ये कहना है दुर्ग जिले के मदर टेरेसा स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची का। जिसने स्कूल से घर आने के बाद पेरेंट्स को पूरी बात बताई। बच्ची के हाथ में मारपीट के निशान भी थे। जिसके बाद परिजनों ने सीधे नंदिनी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *