छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी हीरालाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 12 लाख का पिकअप वाहन, 40 हजार की मोटरसाइकिल और 10 हजार का मोबाइल फोन जब्त किया गया है। मामला तब सामने आया जब गौ सेवा समिति सक्ती के अध्यक्ष मयंक सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई। नवापारा खुर्द में राइस मिल के पीछे कुछ लोग गाय और बैल को पिकअप वाहन में जबरन भर रहे थे। समिति सदस्यों और ग्रामीणों के विरोध पर आरोपी हीरालाल यादव और उसके साथी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आरोपियों ने मौके पर वाहन और 9 गौवंश छोड़े आरोपियों ने मौके पर वाहन और 9 गौवंश छोड़ दिए। इनमें से एक गौवंश की बाद में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। इनमें बीएनएस की धारा 351(3), छत्तीसगढ़ कृषिक पशु निवारण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 शामिल हैं। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने तस्करी की बात स्वीकार की है। जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी चोरी और मारपीट के मामलों में शामिल रहा है। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
गौवंश तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:सक्ती में 12.50 लाख की संपत्ति जब्त, पिकअप वाहन और बाइक भी शामिल


















Leave a Reply