छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रविवार सुबह पुजारी की मां मंदिर पहुंची, तो उसने बेटे को मृत अवस्था में खून से लथपथ पाया। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। हालांकि, अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका है कि चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने हत्या की है। मंदिर परिसर में कुछ लोगों की चप्पल भी पड़ी हुई थी। अज्ञात चोर पुजारी का मोबाइल भी लेकर भाग गए हैं। यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) परसाकापा का रहने वाला था। वह गांव में ही स्थित पाठ बाबा मंदिर का पुजारी था। युवक मंदिर में ही रहता था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पहले देखिए ये तस्वीरें- चाय देने आई थी पुजारी की मां वारदात का खुलासा तब हुआ जब रोजाना की तरह सुबह 6 बजे पुजारी की मां बेटे को चाय देने मंदिर पहुंची। बेटे की लाश मंदिर परिसर में खून से लथपथ पड़ी हुई थी। मां ने बेटे की लाश देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस और फॉरेंसिंक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। चोरी का विरोध करने पर हत्या की आशंका आशंका है कि चोर मंदिर में चोरी करने घुसे होंगे तो पुजारी ने विरोध किया होगा। जिसके बाद चोरों ने धारदार हथियार से पुजारी की हत्या कर दी। घटनास्थल पर हमलावर अपनी चप्पल छोड़कर फरार हो गए। इतना ही नहीं आरोपी पुजारी का मोबाइल भी लेकर भाग निकले हैं। ग्रामीणों से पूछताछ कर रही पुलिस इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों से मामले की सूचना मिली थी। फॉरेंसिंक टीम मौके से सबूत जुटा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ………………………. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रायपुर में पेट्रोल-पंप मैनेजर के मर्डर का LIVE VIDEO:रात में 50 रुपए का पेट्रोल डलवाने आए बदमाश; पैसे लूटे, गले पर गोदा चाकू रायपुर में बुधवार देर रात पेट्रोल पंप के मैनेजर की 2 बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बदमाश पेट्रोल डलवाने के बाद मैनेजर से पैसे छीनने लगे। जब मैनेजर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू मैनेजर के गले के पास लगा। पढ़ें पूरी खबर…
मंदिर में पुजारी को काट-डाला…खून से लथपथ मिली लाश:चाय देने आई मां तो देखा, मोबाइल गायब; चोरी का विरोध करने पर हत्या की आशंका

















Leave a Reply