भतीजे ने चाचा को काटकर बाड़ी में दफनाई लाश:बलरामपुर में दोनों ने शराब पी, गाली देने पर गंडासे से मारा; बोला- मुझे जेल भेज दो

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नशे में गाली-गलौज करने पर भतीजे ने चाचा की गंडासे से हत्या कर दी। शव को घर के पीछे बाड़ी में गाड़ दिया, फिर लाश के पास ही बैठा रहा। गांव वालों से कहने लगा कि चाचा को कटारी से काटकर दफन कर दिया हूं। मुझे जेल भेज दो। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को निकालने के लिए वाड्रफनगर SDM को सूचना दी। अधिकारी के पहुंचने के बाद शव को खोदकर बाहर निकाला गया। फोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव का है। पहले देखिए ये तस्वीरें- जानिए क्या है पूरा मामला ? जानकारी के मुताबिक पंडरी गांव में रविवार की रात नशे की हालत में मंगरू खैरवार (50) का उसके भतीजे संतोष खैरवार (30) से विवाद हो गया। विवाद के बाद संतोष खैरवार ने चाचा मगरू खैरवार की धारदार हथियार से सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी। उसने शव को घर के पीछे बाड़ी में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। आरोपी रात में चाचा की कब्र के पास ही बैठा रहा। गांव वाले जब पहुंचे तो कहने लगा चाचा को काटकर दफन कर दिया हूं। मुझे जेल भेज दो। तब ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कब्र से खोदकर निकाला गया शव घटना की सूचना पर सोमवार सुबह रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के दफन होने के कारण उसे निकालने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट की अनुमति के लिए SDM वाड्रफनगर को प्रतिवेदन भेजा गया है। दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। फारेंसिक एक्सपर्ट ने शव की जांच की और शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। चाचा को खुद बुलाकर ले गया था आरोपी मृतक मंगरू खैरवार के बेटे जीत लाल खैरवार ने बताया कि, संतोष खैरवार रविवार देर शाम घर आया था। पिता मंगरू खैरवार को अपने साथ शराब पीने के लिए बुलाकर ले गया। रात में दोनों साथ में शराब पी रहे थे। फिर रात में मंगरू खैरवार घर नहीं लौटे। शराब के नशे में विवाद, फिर हत्या सुबह जब जीत लाल खैरवार संतोष के घर पहुंचा, तो उसने बताया कि उसने मंगरू की हत्या कर शव को दफन कर दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में मंगरू खैरवार उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था। उसने मना किया, लेकिन वो नहीं माना तो आक्रोश में आकर उसने धारदार गंडासे से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने धारा 103, 238 BNS का अपराध दर्ज कर आरोपी संतोष खैरवार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है। ………………………………. छत्तीसगढ़ में क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 3 साथियों ने दोस्त को मारकर दफनाया: लाठी-पत्थर से किया वार, शव को रेत में गाड़ा; बालोद में शराब पीने के बाद हुआ था विवाद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 3 दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की हत्या कर दी। 6 अप्रैल को सिकोसा शराब दुकान में सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया और 3 लोगों ने मिलकर यशवंत नेताम (24 साल) को लाठी और पत्थर से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *