नर्स ने नवजात को बीमार बताकर दूसरे दंपती को दिया:टीका लगाने के बहाने बच्ची को सौंपा, जशपुर में माता-पिता से फर्जी तरीके से करवाया साइन

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरकारी अस्पताल की एक नर्स ने नवजात बच्ची की बीमार बताकर दूसरे दंपती को सौंप दिया। उसने फर्जी तरीके से बच्ची के माता-पिता से दस्तावेज में साइन भी करवाया था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को नर्स और दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सरकारी अस्पताल में पदस्थ नर्स अनुपमा टोप्पो (33) ग्राम गिरांग की रहने वाली है। उसने परिवार को बताया की बच्ची बीमार है, उसे इलाज के लिए बाहर भेजना होगा। इस तरह उसने कोरबा के रहने वाले एक दंपती को बच्ची सौंप दिया। ये है पूरा मामला दरअसल, सुखदेव नाग की पत्नी दिलासो बाई ने 28 अगस्त को बच्ची को जन्म दिया था। 30 अगस्त को छुट्टी के समय नर्स बच्ची को टीका लगाने ले गई। उसने परिवार को बताया कि बच्ची की तबीयत खराब है और इलाज के लिए बाहर भेजना होगा। नर्स ने माता-पिता से कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। कोरबा के रहने वाले दंपती जब लंबे समय तक बच्ची वापस नहीं मिली, तो परिवार ने जांच की। पता चला कि नर्स ने बच्ची को कोरबा निवासी निशिकांत मिंज (43) और सुमन वानी मिंज (43) को दे दिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नर्स और दंपत्ति से वैध दस्तावेज मांगे। दस्तावेज पेश न कर पाने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नवजात बच्ची को किया बरामद इसके अलावा नवजात बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने नर्स अनुपमा टोप्पो, निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज के खिलाफ जेजे एक्ट की धारा 80, 81 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पत्थलगांव अस्पताल से नर्स ने माता-पिता को धोखे में रखकर नवजात बच्ची को दंपती को दे दिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने नर्स और दंपती को गिरफ्तार किया है। नवजात को सुरक्षित बरामद कर चाइल्ड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *