छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक कैदी ने प्राइवेट पार्ट में पेंसिल डाला लिया। पेशाब नली में सूजन आने और ब्लेड आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट किया। जहां डॉक्टरों ने टीम सफल ऑपरेशन कर पेशाब नली से 9 सेंटीमीटर लंबा पेंसिल निकाला। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जेल अंबिकापुर में हत्या के आरोपी कैदी को मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उसके पेशाब नली में सूजन आ गया था और ब्लड भी आ रहा था। जांच करने पर पेशाब नली में कुछ फंसने की जानकारी मिली। डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया और उसे ऑपरेशन के लिए एडमिट किया। ऑपरेशन कर निकाला पेंसिल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शल्य चिकित्सा विभाग के डॉक्टर एसपी कुजूर, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. कांता और डॉ. इंद्रनील की टीम ने कैदी का ऑपरेशन किया और उसके पेशाब नली से 9 सेंटीमीटर लंबा पेंसिल निकाला। पेशाब नली में पेंसिल फंसाने के कारण उसे पेशाब भी नहीं हो रहा था और उसकी हालत बिगड़ रही थी। आपरेशन के बाद बंदी की हालत में तेजी से सुधार हुआ है। सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कैदी को इमरजेंसी में एडमिट किया गया था। पूछताछ में पेशाब नली में खुजली होने से पेंसिल डालना बताया। करीब 3 से 4 घंटे ऑपरेशन कर पेंसिल को निकाला गया। मरीज अभी पूरी तरह स्वस्थ्य है। सेंट्रल जेल में बंदियों तक ऐसी सामाग्री पहुंचाने पर मनाही है, जिससे वे खुद को या दूसरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ……………………………. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… सरगुजा में शराब लेने गए बाइक सवार हादसे का शिकार:अंडरगारमेंट में रखी बोतल टूटी, प्राइवेट-पार्ट कटने से हो गई मौत, दूसरा गंभीर सरगुजा में पार्टी करने के लिए लखनपुर से शराब लेकर लौट रहे बाइक सवार खराब सड़क में हादसे का शिकार हो गए। बाइक में बैठे नाबालिग के गुप्तांग में बोतल का टूटा कांच घुस गया। अत्यधिक खून बहने से नाबालिग की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…
सेंट्रल जेल के कैदी ने प्राइवेट पार्ट में डाला पेंसिल:पेशाब नली में सूजन आया, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 9 सेंटीमीटर लंबी पेंसिल निकाला

















Leave a Reply