कांकेर शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों की समस्या का समाधान होने जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने इस समस्या को हल करने की पहल की है। वे खुद अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर जाकर मवेशियों को पकड़वा रहे हैं। पकड़े गए मवेशियों को संजय नगर स्थित गौठान में रखा जाएगा। गौठान में मवेशियों की देखभाल के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है। यह टीम मवेशियों को खाना-पानी देने और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करेगी। नगर पालिका ने मवेशी मालिकों से अपने जानवरों को सड़कों पर न छोड़ने की अपील की है। यह कदम शहर की सफाई और सुरक्षा के साथ-साथ मवेशियों के कल्याण के लिए भी आवश्यक है। गौठान में पहुंचे मवेशियों को छुड़ाने के लिए मालिकों को जुर्माना देना होगा। इस जुर्माने की राशि से अन्य मवेशियों के भोजन-पानी की व्यवस्था की जाएगी। मवेशियों के भोजन के लिए बाजार में एक वाहन घुमाकर सब्जियों के अवशेष भी इकट्ठा किए जा रहे हैं।
कांकेर में आवारा मवेशियों की समस्या का समाधान:नगर पालिका की टीम पकड़कर गौठान भेज रहे मवेशी, मालिकों से वसूला जाएगा जुर्माना

















Leave a Reply