भर्ती रोककर प्रमोशन का खेल:ड्रेसर व वार्ड ब्वॉय को बना रहे नेत्र सहायक; रायपुर, दुर्ग व सरगुजा संभाग में दो साल से अटकी भर्ती, प्रमोशन से भरे 125 पद

स्वास्थ्य विभाग में नेत्र सहायकों की सीधी भर्ती रोककर प्रमोशन के जरिए पदों को भरने का खेल चल रहा है। वार्ड ब्वॉय और ड्रेसर को प्रमोट कर धीरे-धीरे सीधी भर्ती के पदों को खत्म किया जा रहा है। रायपुर-दुर्ग और सरगुजा संभाग में 442 स्वीकृत पदों का 20 प्रतिशत यानी 89 पदों का कोटा प्रमोशन से भरा जा चुका है। अब केवल सीधी भर्ती के पद भी बाकी हैं लेकिन यहां सीधी भर्ती के पदों को अभी भी प्रमोशन से भरा जा रहा है। सोमवार को फिर रायपुर-दुर्ग संभाग में 6 वार्ड ब्वॉय और ड्रेसर को नेत्र सहायक प्रमोट करने का आदेश जारी किया गया। इस तरह धीरे-धीरे दोनों संभाग में करीब सवा सौ पद प्रमोशन से भरे जा चुके हैं। पूरा खेल वार्ड ब्वॉय और ड्रेसर को प्रमोशन देने का है। इसलिए 110 पदों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर 2023 में अधूरी में निरस्त कर दी गई। ये पद अभी भी खाली हैं। 10 साल से भटक रहे प्रशिक्षित बेरोजगार नेत्र सहायक का प्रशिक्षण करने के बाद बेरोजगार 10-10 साल से भटक रहे हैं। उनकी मांग पर ही 2022 में पद भरने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। नेत्र सहायक प्रशिक्षित बेरोजगार संघ अब सीधे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर उनसे शिकायत करेगा। संघ का आरोप है कि अफसर जानबूझकर सेटिंग से पदों को भर रहे हैं। जिन्हें प्रमोशन दिया जा रहा है उनमें कई ने विधिवत कोर्स भी नहीं किया है। 50 से अधिक कर चुके हैं कोर्स स्वास्थ्य विभाग ने संभाग के अलग-अलग जिले के 12 वार्ड ब्वॉय व ड्रेसर को फिर नेत्र सहायक का कोर्स करने की अनुमति दे दी है। जबकि 50 से ज्यादा तो कोर्स कर चुके हैं और प्रमोशन के इंतजार में है। भर्ती आदेश निकलना बाकी था तब निरस्त की प्रक्रिया 2022 में रायपुर-दुर्ग, सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग में नेत्र सहायकों के अलग-अलग पदों पर सीधी भर्ती की स्वीकृति शासन से मिली। भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन लेकर उनकी योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। दस्तावेजों का सत्यापन भी करा लिया गया। पोस्टिंग आर्डर जारी होने के ठीक पहले आरक्षण विवाद के कारण भर्ती रोक दी गई। बाद में अफसरों ने भर्ती प्रक्रिया ही निरस्त कर दी। रायपुर-दुर्ग संभाग में नेत्र सहायकों के 296 पद हैं। प्रमोशन के केवल 59 पद हैं। लेकिन अफसरों ने सितंबर 2023 के बाद से अब तक 100 से ज्यादा पद प्रमोशन से ही भर दिए। सरगुजा संभाग में सीधी भर्ती की प्रक्रिया निरस्त कर 25 से ज्यादा पद विभागीय पदोन्नति से भरे गए हैं। सीधी भर्ती पर रोक, इसलिए पोस्टिंग: संयुक्त संचालक पद खाली होने के कारण विभागीय तौर पर प्रमोशन देकर भरे जा रहे हैं। सीधी भर्ती पर अभी रोक है। इसलिए नेत्र सहायक का कोर्स करने वाले वार्ड-ब्वॉय और ड्रेसर पोस्टिंग दी जा रही है। हमने शासन से इसके लिए अनुमति मांगी है। स्वीकृति मिलते ही पद भरे जाएंगे।
डॉ. एमपी महेश्वर, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर संभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *