कार के सीक्रेट चेंबर में मिले 4 करोड़ कैश:सीट के नीचे छिपाए थे 500-500 के बंडल, खैरागढ़ में पकड़े गए गुजरात के 2 युवक

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक कार से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए कैश मिला हैं। इस मामले में कार सवार गुजरात के 2 युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि यह रकम किसी बड़े नेटवर्क की हो सकती है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। दरअसल, इतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर रूटीन चेकिंग चल रही थी। इस दौरान महाराष्ट्र पासिंग कार को रोका गया। युवकों के संदिग्ध व्यवहार के कारण कार की गहन तलाशी की गई। इस दौरान सीटों के नीचे बने सीक्रेट चैंबर में नोटों के बंडल मिले। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है। पहले देखिए ये तस्वीरें- आयकर विभाग करेगा जांच पुलिस ने रकम को लेकर युवकों से दस्तावेज मांगा, लेकिन उन्होंने कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। पुलिस ने कार और कैश के जब्त कर वडोदरा निवासी पारस पटेल (36) और पाटन निवासी अक्षय पटेल (30) को हिरासत में लिया। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। जानिए पुलिस ने क्या कहा इस मामले में थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) से 4,04,50,000 कैश बरामद किया गया है। सीट के नीचे बने चेंबर से रकम बरामद हुई है। करीब 18 लाख का स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है। कैश के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर BNSS धारा 106 के तहत कार्रवाई की गई। आयकर विभाग को मामला सौंपा गया है। …………………………………. छत्तीसगढ़ की यह खबर भी पढ़ें… रायपुर में कार से 1.66 करोड़ कैश मिला:गाड़ी के सीक्रेट चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे;पुलिस को हवाला-सट्टे की रकम होने का शक रायपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनोवा कार से 1 करोड़ 66 लाख रुपए कैश बरामद किया था। रकम कार के एक सीक्रेट चेंबर में छिपाकर रखा गया था। कार का नंबर 23 BH 8886 है। गाड़ी में 500 के ढाई-ढाई लाख रुपए के 65 बंडल थे। इसके अलावा 100 और 200 रुपए की गड्डियां थी। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *