बहन को भगा ले गया, भाई को पीट-पीटकर मार डाला:अगले दिन शादी का जश्न, 2 परिवार भिड़े; बेटी को लेने पहुंचे थे घर वाले

दुर्ग जिले में लव मैरिज करने के बाद लड़के वालों ने मिलकर लड़की के भाई को मार डाला। डिप्रा पारा इलाके के रहने वाले तिलक साहू का उसी इलाके की लड़की से अफेयर था जिसके बाद दोनों ने भागकर शादी कर ली। 17 अक्टूबर की रात मोहल्ले में शादी का जश्न मनाया जा रहा था। तभी लड़की के भाई और परिवार वाले अपनी बहन को लेने पहुंचे। इसी दौरान दोनों परिवार वालों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों परिवार के बीच बात इतना बढ़ गया कि लड़के के परिवार वालों ने मिलकर लड़की के भाई को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घर में बड़ी बहन की शादी थी जानकारी के मुताबिक, मृतक नीरज ठाकुर (28 साल) लड़की की मौसी का भाई था। वह जिला अस्पताल में गार्ड के पद पर तैनात था। पूजा साहू ने भागकर शादी की थी, उसकी बड़ी बहन की शादी फिक्स हो गई थी इसलिए परिजन चाहते थे कि वे ऐसा ना करें बाद में शादी कर ले। नहीं मानी तो पिता ने लड़की का पिंडदान भी कर दिया। मृतक ने विवाद को बढ़ने से रोकने की कोशिश की थी मृतक की मौसी की बेटी शीतल साहू ने बताया कि उनकी छोटी बहन पूजा साहू 16 अक्टूबर की रात मोहल्ले के युवक तिलक साहू के साथ घर से चली गई थी। दोनों बालिग थे और लौटने के बाद उन्होंने शादी कर ली थी। 17 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े छह बजे तिलक के परिजन मोहल्ले में जश्न मना रहे थे। इसी दौरान नीरज ठाकुर और उनके रिश्तेदारों के बीच विवाद बढ़ गया। नीरज ने इसे रोकने का प्रयास किया। इसी बात पर तिलक साहू के परिवार के सदस्यों – राजा यादव, दहू, लब्बु, शनि और अन्य ने नीरज और उनके साथियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब नीरज ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन सभी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। लाठियों और धारदार हथियारों से हमला शीतल साहू ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले मौके से भाग गए थे। हालांकि, थोड़ी देर बाद वे झाड़ूराम देवांगन शासकीय स्कूल मैदान के रास्ते से वापस आए और नीरज पर घात लगाकर हमला कर दिया। जब नीरज के साथ मौजूद रानू, रानी, शीतल और धनेश ठाकुर ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो उन पर भी लाठियों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। आरोप यह भी है कि लड़की के घर की महिलाओं को आरोपियों ने खूब पीटा है। उनके कपड़े भी उतर गए थे। हमले में नीरज के सिर और पसलियों पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की एक बेटी भी है नीरज ठाकुर दुर्ग जिला अस्पताल की कैजुअल्टी में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में माता-पिता, एक भाई और तीन बहनें हैं। उनकी शादी भी हो चुकी है। एक बेटी भी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में तनाव का माहौल घटना के बाद पूरे डिप्रा पारा क्षेत्र में तनाव फैल गया। लोगों ने बताया कि नीरज शांत स्वभाव का था और अक्सर मोहल्ले में झगड़े-फसाद से दूर रहता था। उसकी मौत की खबर सुनकर इलाके में मातम पसर गया। छोटे से विवाद ने हिंसा का रूप लिया मृतक के घर वालों का कहना था कि पूजा ने जिस लड़के के साथ भागकर शादी की है वह लड़का नशेड़ी प्रवृत्ति का है। उसकी फैमिली शराब और जुआ-सट्टे के कामों में शामिल रहती है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शुरू में शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके बाद हालात बिगड़ते गए। पूजा और तिलक के विवाह के बाद लड़के वालों ने खुलकर मोहल्ले में जश्न मनाया और वहीं से विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। वारदात की जांच जारी – CSP दुर्ग की प्रभारी सीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। परिचित परिवार की एक युवती ने लव मैरिज की थी। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में तनाव था। 16 अक्टूबर को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट हुई। घायल नीरज को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। सीएसपी ने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें गठित की हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी और वारदात की वजहों की जांच की जा रही है। ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… भाई को कुल्हाड़ी से काटा फिर जला दी लाश:बोला- लड़कियों को छेड़ता था, इसलिए मार डाला; बिलासपुर में पहाड़ी के नीचे मिला था शव छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चचेरे भाई ने युवक को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, जिसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को पहाड़ी के नीचे लाकर जला दिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि मृतक युवक नशे में लड़कियों से छेड़छाड़ करता था, जिसके कारण उसने हत्या की। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *