बेटे ने पैसे के लिए पिता-नानी को मार डाला:रायगढ़ में पड़ोसी संग मिलकर रस्सी से घोंटा गला, मुआवजा-बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मुआवजे के पैसे बंटवारे को लेकर बेटे ने पिता और नानी की गला दबाकर हत्या कर दी। एनटीपीसी मुआवजे के पैसे के बंटवारे को लेकर इनके बीच पुराना विवाद चल रहा था। पुलिस ने बेटे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान बुजुर्ग महिला सुखमेत सिदार (80) और घुराउ राम सिदार (60) के रूप में हुई है। जबकि सुखमेत की बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, ग्राम रायकेरा में गुरुवार (2 अक्टूबर) को आरोपी बेटा रविशंकर सिदार (26) और रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा (83) ने हत्या की साजिश रची। फिर शाम को दोनों ने मिलकर घुराउ राम सिदार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। यह होता देख रही बुजुर्ग सुखमेत सिदार ने जब विरोध किया, तो उसे भी गला दबाकर मार डाला। घुराउ राम सिदार शादी के बाद से ससुराल में रह रहा था। उसका एक बेटा और दो बेटियां हैं। सुबह घर में मिली लाश 3 अक्टूबर की सुबह गांव के कोटवार सकिर्तन राठिया ने पुलिस को सूचना दी कि, गांव के घुराउ और सुखमेत का शव घर की परछी में पड़ा है। सूचना मिलते ही एसडीओपी, एफएसएल और घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों की मौत गला दबाने और मारपीट के कारण हुई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध (धारा 103(1) बीएनएस) दर्ज कर जांच शुरू की। बेटे ने की थी पिता और नानी की हत्या जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के बेटे रविशंकर सिदार और गांव के ही रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि एनटीपीसी मुआवजा राशि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसलिए मार डाला। दोनों आरोपी जेल भेजे गए पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल रस्सी बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी रविशंकर सिदार और​​​​​​​ रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा निवासी रायकेरा मांझापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। ……………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… रायगढ़ में दशहरे के दिन सास और दामाद की हत्या: घर में मिली दोनों की लाश, गला घोंटकर मारने की आशंका; बेटी गंभीर घायल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दशहरे के दिन सास और दामाद का मर्डर हुआ है, वहीं, बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। ग्राम रायकेरा में गुरुवार (2 अक्टूबर) को परिवार के 2 सदस्य की लाश घर में मिली है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *