छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सौतेले बेटे और उसकी पत्नी ने 40 हजार की सुपारी देकर मां की हत्या करवा दी। जमीनी विवाद के कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने दंपती सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सरसींवा थाना क्षेत्र के पड़रीपाली गांव का है। जानकारी के मुताबिक, मंझली बाई (80) ने भजनलाल (48) को गोद ली थी। उसकी शादी नोनी बाई (45) हुई। भजन लाल खेती-किसान करता था। इसके बाद उसने फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम करवा लिया। जिसके बाद वह उसे प्रताड़ित करने लगा। बुजुर्ग महिला को कभी घर ने निकाल देता, तो कभी खाना नहीं देता। बुजुर्ग महिला ने थाने लेकर कलेक्ट्रेट तक की शिकायत इससे परेशान होकर बुजुर्ग महिला थाने लेकर कलेक्ट्रेट तक शिकायत की। वह बार-बार प्रताड़ना और जमीन हड़पने की शिकायत लेकर दफ्तरों के चक्कर काटती रही। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर, मां की शिकायत करने से इससे दंपती परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने हत्या की प्लानिंग की। इसके लिए उन्होंने राजा कुर्रे (20) को 40 हजार रुपए दिए। वारदात के वक्त आरोपियों के साथ मौजूद थे दंपती राजा ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए साजन दास (24) को अपने साथ शामिल कर लिया। 15-16 जुलाई की दरमियानी रात दोनों भजनलाल के घर पहुंचे और रस्सी से गला घोंटकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। इस दौरान दंपती भी मौके पर मौजूद थे, उनका भी हत्याकांड को अंजाम देने में सहयोग रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खिड़की के बाहर निकलकर फरार हो गए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला मौत का राज अगले दिन सुबह महिला की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गई। शुरुआत में इसे सामान्य मौत माना जा रहा था। किन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने भजनलाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सारा सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने पत्नी और दोनों आरोपी को धर दबोचा। सभी आरोपियों को जेल हत्या के एक दिन पहले मां ने बेटे पर मारपीट का भी आरोप लगाया था और थाने में शिकायती आवेदन दिया था। इस पूरे मामले में बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया कि मर्डर वेपन जब्त कर चारों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ……………………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें… बुजुर्ग महिला के मकान पर कब्जे की कोशिश:सारंगढ़ में भतीजे ने फर्जी गोदनामा बनाकर मकान हथियाने का प्रयास किया, कलेक्टर से शिकायत छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सरसीवा थाना क्षेत्र के पन्ड्रीपाली की रहने वाली मंजली बाई ने अपने तथाकथित भतीजे भजनलाल पर फर्जी गोदनामा तैयार करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर….
जिस बेटे को गोद लिया,उसी ने मां को मार डाला:सारंगढ़ में दो लोगों को 40 हजार की सुपारी दी, रस्सी से घोंटा गला


















Leave a Reply