बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां डॉक्टर की मौजूदगी में एक निजी एंबुलेंस ड्राइवर ने घायल को टांके लगा दिए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त की रात एक सड़क हादसे में घायल नोमेश ध्रुव को 112 एंबुलेंस से बागबाहरा सीएचसी लाया गया था। यहां डॉ. सौम्य रंजन पटेल की ड्यूटी थी। इलाज के दौरान जब मरीज को टांके लगाने की जरूरत पड़ी, तो डॉक्टर की मौजूदगी में एंबुलेंस ड्राइवर मनोज यादव ने घायल को टांके लगा दिए। इस घटना की जांच की मांग की जा रही है। ^महासमुंद सीएचएमओ आई नागेश्वर राव ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है और वह जांच के बाद ही इस पर कुछ कह पाएंगे।
सिस्टम बदहाल:डॉक्टर बताता रहा और एंबुलेंस ड्राइवर घायल को टांके लगाता रहा

















Leave a Reply