छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में मंगलवार को 2 शिक्षकों के बीच क्लास में पढ़ाने को लेकर विवाद हो गया। इससे दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों में मारपीट को देखकर बच्चे डर गए। क्लास छोड़कर बाहर भाग गए। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल धारासीव का है। मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट करने वाले टीचर्स का नाम मनोज कश्यप है, जबकि दूसरे का नाम विनीत दुबे है। मारपीट की वारदात स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। DEO ने टीचर विनीत दुबे को निलंबित कर दिया है, जबकि मनोज कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पहले ये तस्वीरें देखिए… जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, 9 सितंबर को कक्षा आठवीं में कोई टीचर नहीं था। इसे संकुल समन्वयक शिक्षक मनोज कश्यप ने देखा। क्लास में खाली बैठे बच्चों से पूछे कि कोई टीचर नहीं क्या, बच्चों ने कहा कि नहीं है। इसके बाद शिक्षक मनोज कश्यप बच्चों को पढ़ाने लगे। इस दौरान सुबह साढ़े 8 बज रहे थे। शिक्षक मनोज कश्यप पढ़ा ही रहे थे कि शिक्षक विनीत कुमार दुबे देर से स्कूल पहुंचे। वह साढ़े 8 बजे आठवीं क्लास में घुसे। टीचर दुबे ने मनोज कश्यप से कहा कि तू मेरे पीरियड में क्यों पढ़ा रहा है?। इसी बात को लेकर विनीत कुमार दुबे ने गाली-गलौज की। विनीत कुमार दुबे के अपशब्दों से मनोज कश्यप नाराज हो गए। दोनों में 10-15 मिनट खूब बहस हुई। इसके बाद मनोज कश्यप ने विनीत दुबे के धक्का दिया। विनीत दुबे ने मनोज को क्लास रूम के टेबल पर पटका। इसके बाद फर्श पर गिराकर पीटा। कश्यप के माथे से खून निकल गया। दोनों टीचर में मारपीट की वारदात क्लास रूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मारपीट के दौरान एक और टीचर ने दोनों को मारपीट करने से मना किया, फिर दोनों को अलग किया। कुछ देर मारपीट के बाद मामला शांत हुआ। स्टूडेंट्स ने मारपीट पर क्या कहा ? धारासीव स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा यशोदा साहू ने बताया कि विनीत दुबे सर ने क्लास में आकर गाली-गलौज की। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई है। कश्यप सर के माथे से खून भी निकला है। मारपीट के दौरान हम लोग डर गए थे। टेबल में एक दूसरे को पटक रहे थे। हम लोग बाहर निकल गए थे। वहीं छात्र सुगम प्रजापति ने बताया कि पहले भी टीचर्स के बीच विवाद हो चुका है। टीचर्स में मारपीट से हम लोग तो डर गए थे। कश्यप सर ने पढ़ाई नुकसान न हो, इसलिए पढ़ा रहे थे, लेकिन दुबे सर देर से आए और विवाद करने लगे। हमें तो पढ़ना है, इनकी लड़ाई में हमारी पढ़ाई खराब न हो। मारपीट मामले में जांच में क्या सामने आया ? सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की गई। बच्चों से और शिक्षकों से पूछताछ की गई। जांच में यह साबित हुआ कि विनीत दुबे देर से स्कूल आए। उन्होंने मनोज कश्यप से विवाद और मारपीट की। DEO ने बताया कि नियमों के तहत विनीत कुमार दुबे को निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बिलाईगढ़ तय किया गया। इसके साथ ही मनोज को नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही समय पर स्कूल नहीं आने वाले दो अन्य शिक्षक मानेस पांडे और देवव्रत भीष्म को भी नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब स्कूल में शराब, मारपीट और डांस की कुछ घटनाएं भी पढ़िए… केस-1 जशपुर में शराब पीकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। शराब के नशे में शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पदस्थ दूसरे शिक्षक से मारपीट भी की। घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामला जिले के बगीचा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला बलादरपाठ का है। प्रधान पाठक कमला राम भगत ने स्कूल में पदस्थ दूसरे शिक्षक लोकेश कुमार श्रीवास से मारपीट की। शिक्षक लोकेश कुमार श्रीवास ने घटना का वीडियो बना लिया। हेडमास्टर ने कहा कि, एक बोतल शराब पीकर आया हूं। पढ़ें पूरी खबर… केस-2 बलरामपुर में नशे में टल्ली टीचर का छात्राओं संग डांस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्राइमरी स्कूल के टीचर का नशे में धुत होकर बच्चों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। टीचर मोबाइल में गाना बजाकर छात्राओं के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। मामला वाड्रफनगर ब्लॉक के पशुपतिपुर प्राइमरी स्कूल का है। नशे में धुत टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बलरामपुर DEO ने सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…
टीचर ने दूसरे टीचर को क्लास में पटक-पटककर पीटा…VIDEO:पढ़ाने को लेकर विवाद, बच्चों के सामने गाली-गलौज; टेबल पर पटका,फर्श पर गिराया, डरकर भागे स्टूडेंट्स

















Leave a Reply