गाड़ी में गायों को ठूसकर ले गए चोर, VIDEO:रायगढ़ में ग्रामीण के घर में बंधी थी; एक ही रात में 3 मवेशी लेकर भागे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस बार गाय चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें एक ही रात में अज्ञात चोरों ने 3 देशी जर्सी गाय की चोरी कर फरार हो गए। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें गाय को गाड़ी में ठूस कर ले जाते नजर आ रहे है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है। सतगुरु होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गई। जिसमें रात करीब 1 बजकर 56 मिनट में एक सफेद रंग की टाटा सूमो वाहन वहां पहुंची। उसमें 3 अज्ञात शख्स उतरकर गाय को गाड़ी में डालकर बंधनपुर-धरमजयगढ़ की ओर भाग गए। 10 से 15 मिनट के अंतराल में 3 मवेशियों को उन्होंने एक-एक कर चोरी किया और गाड़ी में ठूस कर ले गए। घटना के बाद मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। सुबह देखा घर में बंधी गाय गायब थी जानकारी के मुताबिक, कापू के कई घरों में ग्रामीणों ने गाय पालन किया है। जिसे रात के समय घर के बाहर ही बांध दिया जाता है या फिर वहीं छोड़ दिया जाता है। कापू के अंबेडकर चौक का रहने वाला जगदीश कुर्रे अपने घर के बाहर देशी जर्सी गाय को बांधकर रखा हुआ था। शुक्रवार (8 अगस्त) सुबह जब उसने देखा कि गाय वहां नहीं है, तो आसपास खोजबीन शुरू कर दिया। इसी दौरान गांव के पवन कुर्रे और गणेश मिरी ने भी उसे बताया कि उनकी भी गाय गांव में कहीं नजर नहीं आ रही है। एक ही रात में गांव में 3 गाय नजर नहीं आने पर उन्हें मवेशी चोरी की शंका हुई। बताया जा रहा है कि उसमें से पवन कुर्रे की गाय ने हाल ही में एक बछड़े को जन्म दिया था। जिसके बाद मवेशी मालिकों ने मामले की शिकायत थाने में की। जहां पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पहले भी हो चुकी चोरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कापू थाना क्षेत्र में अक्सर कई तरह की घटनाएं घटित होते रहती है। इससे पहले पूर्व में एक भैंस की चोरी हो चुकी है और पास के गांव में लिप्ती से एक मवेशी की चोरी हुई है। लगातार मवेशी चोरी की घटनाएं अब इस क्षेत्र में हो रही है। मामले में जांच की जा रही इस संबंध में कापू थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव ने बताया कि मवेशी चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है। मवेशी मालिकों की शिकायत के बाद मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। ……………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव के पैलेस में चोरी, VIDEO:पीतल की 15KG वजनी हाथी की मूर्ति गायब; पीछे के रास्ते घुसा, CCTV में कैद वारदात छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास में चोरी हुई है। सरगुजा पैलेस परिसर से लगे कोठीघर में रविवार (3 अगस्त) की रात 1 बजे चोर अंदर घुसा। बदमाश पीतल से बनी हाथी की मूर्ति चुराकर भाग गया। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *