थाना परिसर का पेड़ बना मुसीबत:कांकेर में बारिश से टूटी डाली बिजली लाइन और घरों पर गिरी, लोगों में दहशत

कांकेर जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश और आंधी से थाना परिसर में लगे एक पेड़ की डाली आसपास के घरों और बिजली की लाइन पर गिर गई। जिसे शुक्रवार को काटकर हटाया गया। यह घटना वार्ड क्रमांक- 6 डबरी पारा स्थित आशीर्वाद भवन के पास की है। पेड़ की डाली गोपाल दुर्गासी के घर होते हुए दादू निर्मलकर के घर की छत तक पहुंच गई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी इसी पेड़ की एक ड़ाली टूट कर घरों की ओर झुक गया था। देर रात हुई तेज बारिश के बाद मोहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद लोकेश सोनकर को इस समस्या की जानकारी दी। पार्षद और कुछ स्थानीय लोगों ने विद्युत कार्यालय में मौखिक सूचना दी। विभाग के अधिकारियों ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए 15 अगस्त की शाम को डाली काटने के लिए कर्मचारियों को भेजा। मोहल्लेवासियों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि पेड़ की डाली बिजली की लाइन के संपर्क में है। इससे आसपास के निवासियों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *