रायपुर में 22 साल के एक विदेशी नागरिक की मौत हुई है। युवक साउथ अफ्रीका के एस्वातिनी देश का रहने वाला था। यहां वह एक निजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने पहुंचा था। वो किसी गंभीर मानसिक बीमारी से परेशान था। अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस मामले में देवेंद्र नगर पुलिस ने एंबेसी को सूचना भेजी है। देवेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले (22) है, जो कि कुछ दिन पहले ही इंडिया पहुंचा था। बताया जा रहा है कि, मुंबई एयरपोर्ट पर युवक का बैग चोरी हो गया था। इसमें कुछ दवाइयां भी थी। युवक रायपुर के निजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आया था। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एम्बेसी के निर्देश के बाद उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मौत 19 सितंबर को भर्ती होने के बाद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। लेकिन 22 सितंबर को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। अंबेडकर अस्पताल में भी युवक मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से परेशान था। युवक की मौत के बाद देवेंद्र नगर पुलिस ने एंबेसी को सूचना भेजी है। एंबेसी के माध्यम से युवक के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है।
रायपुर में 22 साल के विदेशी नागरिक की मौत:मानसिक बीमारी से परेशान था युवक, पुलिस ने साउथ अफ्रीकन एंबेसी को दी सूचना

















Leave a Reply