राज्योत्सव शुभारंभ के बाद वापसी, लंच का शेड्यूल नहीं:नवा रायपुर में 6.45 घंटे रहेंगे पीएम मोदी, छह कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर की सुबह रायपुर आएंगे। एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी 6 घंटे 45 मिनट नवा रायपुर में रहेंगे। इस दौरान 6 अलग- अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विधानसभा के नए भवन और आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के म्यूजियम का उद्घाटन और रोड शो भी करेंगे। भले ही एक दिन के लिए आ रहे हैं लेकिन सभी कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे। पीएम मोदी के दौरे का शेड्यूल इतना टाइट है कि लंच का कोई समय तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के दौरान ही अल्पाहार लेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सबसे पहले श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हॉर्ट हास्पिटल जाएंगे। यहां वे उन 2500 बच्चो के साथ दिल की बात करेंगे, जिनके हॉर्ट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। इसके बाद वे प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे। सबसे अंत में राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर, नक्सल मुक्ति, पीएम आवास जैसी योजनाओं की झांकियां नवा रायपुर में 6 स्थानों पर 6 से अधिक योजनाओं की झांकियां प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में बनाई जा रही हैं। पीएम मोदी जिस रास्ते से जाएंगे, वहां अलग- अलग योजनाओं की ये झांकियां होंगी। एयरपोर्ट से निकलकर जब वे सत्य साईं अस्पताल के लिए निकलेंगे तो जैनम मानस भवन के अपोजिट में जीएसटी 2.0 योजना की झांकी होगी। सेंध तालाब के पास पीएम जनमन और वन धन विकास योजना और मंदिर हसौद क्रॉसिंग पर लखपति दीदी और महतारी वंदन योजना की झांकी होगी। इसी रास्ते में टी जंक्शन के पास ऑपरेशन सिंदूर और नक्सल मुक्ति भारत और इसके आगे मोड़ पर किसान सम्मान और कृषक उन्नति योजना की झांकी होगी। सबसे अंत में एचपी पेट्रोल पंच के पास प्रधानमंत्री आवास योजना की झांकी बनाई जा रही है। पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *