रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव में 22 लोगों पर एक्शन हुआ है। पुलिस आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने इस हफ्ते रात में चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। 4 दिनों में 50 लोग पकड़े जा चुके हैं। सभी आरोपी वाहन चालकों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद, शहर में नशे में गाड़ी चलाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने श्रीराम मंदिर चौक, फुंडहर चौक, नवा रायपुर स्टेडियम टर्निंग और तेलीबांधा थाना चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव करते पाए गए 22 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ चालान किया गया। अब तक 933 से अधिक चालकों पर कार्रवाई पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में वाहन चलाना न सिर्फ चालक की जान के लिए, बल्कि अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी जोखिम भरा होता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी है। पिछले 8 महीनों के भीतर, रायपुर में 933 से अधिक शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इन मामलों में संबंधित वाहनों को जब्त कर, चालकों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने प्रत्येक पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही, पुलिस ने लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी इन चालकों के खिलाफ की है। शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक- 1- JH10AB1188 एम.एल.पंडा, भनपुरी रायपुर
2- CG07HD5231 विकास कुमार पटेल, कमल विहार रायपुर
3- CG04PV8379 नीरज कुमार साहू पचपेड़ीनाका रायपुर
4- CG04NR3160 दर्षन कोटवानी, अमलीडीह रायपुर
5- CG10AZ9909 दुर्गेष कुमार, कचना रायपुर
6- CG06HD8970 क्षिरोद विषाल बालोद
7- MH12G0098 जगन्नाथ कंजीर, पुना महाराष्ट्र
8- OD02CA5440 बिनय बरोई,
9- CG04PA0165 विजय नेमानी, रायपुर
10- MP68C2024 रवि यादव
11- G04QB6056 टीकम सोनवानी, रायपुर
12- CG04NK4867 प्रवीण, रायपुर
13- CG06GU6842 वसीम खान, रायपुर
14- CG04PN1317 गोपाल, रायपुर
15- CG04PB4014 थालेन्द्र, रायपुर
16- CG10AH9182 बेनी सिंग, रायपुर
17- CG24U8880 गौतम पटेल, भाटागांव रायपुर
18- CG04PF8799 रिंटू मिस्त्री, माना कैम्प रायपुर
19- CG04QE7239 अभिजीत दास, माना कैम्प रायपुर
20- CG04LR6531 उपेन्द्र सिंह, तेलीबांधा रायपुर
21- CG04MH3846 अशोक, शंकर नगर रायपुर
22- CG07CD8393 शशांक भिलाई, दुर्ग
रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव में 22 लोगों पर एक्शन:ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा सस्पेंड, 4 दिनों में पुलिस की चेकिंग में 50 पकड़ाए

















Leave a Reply