जगद्गुरु रामभद्राचार्य की श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन:महाराज ने कहा, भगवान की भक्ति ही जीवन में सबसे बड़ी है

पेंड्रा नगर के हाई स्कूल मैदान में पद्मविभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहा है। बुधवार को कथा का तीसरा दिन था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा के तीसरे दिन जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ी चीज भगवान की भक्ति है। उन्होंने बताया कि भक्ति बड़े सौभाग्य से मिलती है और भगवान का भजन करना ही सच्ची भक्ति है। महाराज ने कहा कि भगवान की पूजा, स्मरण, सेवा और उन पर विश्वास रखना ही भक्ति के विभिन्न रूप हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह प्रतिदिन 700 वर्ष पुरानी चरण पादुकाओं की पूजा करते हैं, और सभी को श्रद्धाभाव से इनकी पूजा करनी चाहिए। आयोजन समिति मंडल के सदस्यों ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भक्तों ने चरण पादुकाओं की पूजा-अर्चना की। कथा स्थल पर प्रतिदिन भक्तों द्वारा गुरुदीक्षा भी ली जा रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल भी कथा सुनने पहुंचे।आयोजन स्थल पर प्रकाश, पेयजल, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। भक्ति, ज्ञान और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत यह आयोजन पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उमंग का माहौल बनाए हुए है, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *