ये राजधानी है… सड़कें ही गोठान बन गईं, जिम्मेदार गायब; इन्हें जगाने 1100, 1033 पर करें फोन

बारिश के सीजन में घरों में पानी, कीचड़ और जगह की कमी के कारण लोग अपने मवेशी खुले में छोड़ रहे हैं। मवेशियों को भी सड़कों में साफ-सुथरी जगह और हवा मिल रही है। इसलिए शहर की लगभग हर सड़क पर बड़ी संख्या में मवेशी बैठे नजर आ रहे हैं। दिन में लोग उनसे बचते-संभलते निकल जाते हैं, लेकिन रात में वही हादसे का कारण बन रहे हैं। निगम के टोल फ्री नंबर निदान 1100 में रोज करीब दर्जनभर शिकायतें भी पहुंच रही है, लेकिन सड़कों से मवेशी हटाने का काम बंद है। निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडे ने कहा कि जोनों में काउ कैचर अमला है। लोग निगम के नंबर 1100, 1033 और ट्रैफिक पुलिस के नंबर 9479191234 पर मवेशियों की सूचना दे सकते हैं। हाई कोर्ट कई बार जता चुका नाराजगी : सड़कों पर मवेशियों की वजह से होने वाले हादसों को रोकने की मांग को लेकर जनहित याचिकाएं लगाई गई थीं। इसके अलावा हाई कोर्ट ने खबरों पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की। 2021 से इस पर सुनवाई चल रही है। इस पर हाई कोर्ट ने केंद्र, राज्य सरकार और एनएचएआई से जवाब मांगा था। कुछ माह पहले सरकार ने सड़कों से करीब 1. 30 लाख मवेशियों को हटाने की जानकारी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *