प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सिंतबर से पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम चला रही है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा इस आयोजन को लेकर सक्रिय है। राजधानी रायपुर में 21 सितम्बर को नमो युवा मैराथन का आयोजन किया गया है। खेल विभाग इस कार्यक्रम को सहयोग दे रहा है। वहीं कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेदारी युवा मोर्चा को दी गई है। ये मैराथन नशा मुक्त भारत के थीम पर होगा। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय सहित मंत्री मंडल के सभी सदस्य शामिल होने जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सात बजे से मरीन ड्राइव से की जा रही। मैराथन में शामिल होने के बड़ी संख्या में युवा मरीन ड्राइव में जुटे हैं।
राजधानी रायपुर में आज नमो युवा मैराथन:मरीन ड्राइव पर हजारों की संख्या में युवा पहुंचे, सीएम साय सहित पूरा मंत्री मंडल दौड़ेगा

















Leave a Reply