खरोरा पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से फरार चल रहे इन सभी को 25 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिल सोनवानी (33), राजेश सोनवानी (40), अजय सोनवानी (33) और कल्याण उर्फ भोला सोनवानी (38) के रूप में हुई है। ये सभी रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के अछोली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 10 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे हुई थी। पीड़ित मनी यादव और वाकेश खोरसी गांव की ओर लौट रहे थे, तभी उन्होंने तालाब के पास कुछ लोगों को जुआ खेलते देखा। जब उन्होंने जुआ खेलने से मना किया, तो आरोपी भोला सोनवानी ने गाली-गलौज की और कहा कि वह जुआ खिलवा रहा है, उन्हें रोकने वाला कौन होता है। इसके बाद भोला सोनवानी ने मनी यादव को मुक्का मारा और जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण मनी यादव घर चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद भोला सोनवानी अपने साथियों अनिल, राजेश और अजय के साथ डंडे लेकर उसके घर पहुंचा। चारों ने गाली-गलौज करते हुए जबरन घर में घुसकर मारपीट की। घटना के बाद मनी यादव ने उसी रात खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी:चार आरोपी गिरफ्तार, खरोरा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया

















Leave a Reply