जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में एक शराब भट्टी पर हुई हिंसक घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 2 सितंबर की शाम 6:30 बजे की है। अंग्रेजी शराब भट्टी पर ई. महेश राव मौजूद थे। पास के टेबल पर दो लोग साउंड सिस्टम पर तेज आवाज में गाना बजा रहे थे। पीला टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति ने महेश से पूछा कि वह बाहर का है क्या। महेश ने बताया कि वह अकलतरा के गुरुघासी दास मोहल्ले का रहने वाला है। इस पर आरोपियों ने महेश पर घूर-घूर कर देखने का आरोप लगाया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने डंडों से मारपीट शुरू कर दी। महेश ने जब अपना बचाव किया, तो एक आरोपी ने चाकू से उनके सीने पर वार कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल आसपास के लोगों की मदद से घायल महेश को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी रवि श्रीवास, कन्हैया गोड और सोनू उर्फ राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। तीनों संजय नगर वार्ड नंबर 3 के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू और डंडे बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
शराब भट्टी में घूरने को लेकर विवाद:जांजगीर-चांपा में युवक के सीने पर चाकू से वार, तीन आरोपी गिरफ्तार

















Leave a Reply