टिकरापारा के हिस्ट्रीशीटर का जेल के भीतर से वीडियो वायरल, बंदियों के साथ ली सेल्फी

रायपुर केंद्रीय जेल में बंद टिकरापारा थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल तस्वीरों में हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहा है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीरें जेल के भीतर की हैं। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या बंदियों को जेल के अंदर मोबाइल चलाने की छूट मिल गई है। वे खुलेआम इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। एक फोटो बैरक के भीतर की है, जबकि दूसरी बैरक के बाहर की बताई जा रही है। वीडियो में बंदी कसरत करते हुए दिखाई दे रहा है। अब इसकी जांच शुरू हो गई है। टिकरापारा निवासी राजा बैझड़ उर्फ राशिद अली एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। कुछ माह पहले पुलिस ने उसे गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है। अब उसका जेल के भीतर से बना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेल की दीवारें और अन्य बंदी दिखाई दे रहे हैं। पैसे देकर मिल रही सुविधाएं जेल के भीतर पैसों के लेन-देन के बदले में बंदियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मोबाइल फोन से लेकर खाने-पीने और नशे की वस्तुएं तक आसानी से अंदर पहुंच रही हैं। जेल में बंद कुछ वीआईपी बंदियों की खास आवभगत की जा रही है। हालांकि जेल प्रबंधन ने इन आरोपों का खंडन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *