भास्कर न्यूज| अंबागढ़ चौकी ब्लाक के ग्राम दक्कोटोला के ठाकुरपारा के ग्रामीण सड़क डामरीकरण की मांग करते थक चुके हैं लेकिन इस गांव में पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं बन पाई। बारिश में फिसलन वाली सड़क में चलने गांव वालों की मजबूरी बन गई है। बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ से हर कदम पर फिसलन है। दुपहिया वाहन सड़क में चल नहीं पाता। दक्कोटोला के विनोद साकरे, शंखकुमार साखरे, रामकुमार कटेगा, पुनूराम सलामे, श्रीराम शोरी ने बताया कि दक्कोटोला कच्ची सड़क को डामरीकरण करने कई बार नेता मंत्रियों से मांग करते थक चुके लेकिन आज तक डामरीकरण के लिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। चुनाव के दिनों में वादा कर वोट बटोरने के बाद पलट कर नहीं देखते। आज भी बारिश के दिनों में सड़क में कीचड़ की वजह से फिसलन से लोग गिर-गिर कर चल रहे हैं। दैनिक जीवन का सामान लेने चिल्हाटी जाना पड़ता है किंतु सड़क में फिसलन की वजह से काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं को और ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क डामरीकरण की मांग करते थक चुके ग्रामीण:दक्कोटोला पहुंच मार्ग में हर कदम पर फिसलन, परेशानी

















Leave a Reply