रायगढ़ में आज 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद:खुले तारों को कवर्ड किया जाएगा; कोतवाली क्षेत्र में आने वाले 11 एरिया प्रभावित

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज 4 घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी। गुरुवार (18 सितंबर) यानि आज गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन में खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का काम चलेगा। जिसके लिए कोतवाली थाना क्षेत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे करीब 11 एरिया प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर टाइमिंग बदला भी जा सकता है, फिलहाल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 का टाइम दिया गया है। यह एरिया होगा प्रभावित कोतवाली फीडर क्षेत्र में काम चलने की वजह से तकरीबन 11 एरिया प्रभावित रहेगी। जिसमें सेवाकुंज रोड, हंडी चौक, गायत्री मंदिर एरिया, महिला समृद्धि बाजार, अनाथालय कॉलोनी, कोतवाली थाना क्षेत्र, पुरानी हटरी, बड़े पान मसाला एरिया, किरोड़ीमल कॉलोनी, दुर्गा टेलर और लाल टंकी एरिया में बिजली सप्लाई बंद रहेगा। इससे पहले यहां किया गया था काम मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का काम इससे पहले 15 सितंबर को गल्र्स कॉलेज सब स्टेशन के अंतर्गत स्टेशन फीडर की सप्लाई सुबह 3 घंटे के लिए बंद की गई थी। तब सिविल लाइन, नटवर स्कूल, SP बंगला, स्टेशन चैक, आटले चौक, दरोगापारा, गुजराती पारा, गांधीगंज, SP ऑफिस, निगम कॉम्पलेक्स, नायक बाड़ा का एरिया प्रभावित हुआ था। सरकार की योजना के तहत चल रहा काम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत 11 KV खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का काम किया जाना है। इसके लिए 33/11 KV गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन के अंतर्गत कोतवाली इलाके में काम चलेगा। जिसके कारण इस फीडर से जुड़े एरिया में तकरीबन 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *