आज विराजेंगे भगवान श्रीगणेश:महाराष्ट्र के सिद्धी विनायक मंदिर के थीम पर पंडाल, रायगढ़ में 11 और 15 फीट ऊंची प्रतिमा की जाएगी स्थापित

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना की जाएगी। शहर में दो जगह भव्य रूप से गणेश पूजा मनाई जाती है। नटवर स्कूल परिसर में 15 फीट और रायगढ़ स्टेडियम के सामने 11 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। चक्रधर नगर रोड स्थित रायगढ़ स्टेडियम के सामने चक्रधर नगर गणेश पूजन, जनजागरण, सांस्कृतिक और पर्यावरण सेवा समिति ने गणेश चतुर्थी मनाने की शुरुआत पिछले साल से की। यहां इस साल भव्य पंडाल महाराष्ट्र के सिद्धी विनायक मंदिर के थीम पर बनाया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस साल आकर्षक रूप से सड़क पर लाइट और झालरों की सजावट की गई है। गणेश प्रतिमा 11 फीट 7 इंच की है और पंडाल तकरीबन 85 फीट ऊंचा होगा। समिति के राहुल शर्मा, संतोष परमानिक,आकाश शर्मा, लिनू जॉर्ज, टाशा परमानिक, सेल मैथ्यू, आकाश बनर्जी राजू मजूमदार, महिप टुटेजा, अंशु पाणीग्राही, दीपक, कलाराम,अनिल साहू मुकेश बरेठ, मनोज शाह, अमित गोस्वामी, उत्तम चौधरी, कैलाश मेहानी,ओमप्रकाश मीरे, विकास डनसेना, हितेंद्र जलछत्री, राहुल सिंह, खगेश दिवंगन, भूपेंद्र देवांगन और अन्य सदस्यों ने गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। महाराष्ट्र मंडल के गणेशोत्सव का 86वां वर्ष नटवर हाई स्कूल के परिसर में महाराष्ट्र मंडल की ओर रे गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाता है। महाराष्ट्र मंडल के सचिव अरूण कातोरे ने बताया कि इस बार महाराष्ट्र मंडल के गणेशोत्सव का 86वां साल है। बड़े-बुजुर्गों की शुरू की गई परांपरा को लगातार निभाया जा रहा है। इस साल 15 फीट की प्रतिमा की स्थापना यहां की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *