आज सवालों में घिरेंगे मंत्री ओपी चौधरी:सदन में उठेगा भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का मुद्दा; चंद्राकर पूछेंगे हाउसिंग बोर्ड के कितने मकान बिके

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। गुरुवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी सत्ता पक्ष के विधायकों के सवाल में घिरेंगे। अजय चंद्राकर और सुशांत शुक्ला ने सदन में गृह निर्माण मंडल और कॉलोनाइजरों के लाइसेंस से जुड़े सवाल लगाए हैं। चंद्राकर ने हाउसिंग बोर्ड के मकान कितने बिके ये पूछा है, जिसका जवाब मंत्री चौधरी देंगे। इसके अलावा नगर निवेश विभाग से जुड़े भी कई तरह के सवाल है। जिनके जवाब वित्त मंत्री ओपी चौधरी देंगे। विधानसभा की 17 जुलाई की कार्य सूची के मुताबिक विधायक धरमलाल कौशिक, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निजी भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी मामले में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे। कांग्रेस विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने जांजगीर चांपा जिले में सरकार के निर्देश के खिलाफ ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य एजेंसी बनाए जाने की ओर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के लिए ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के निजी विश्वविद्यालय के से जुड़े संशोधन के विधेयक का प्रस्ताव रखेंगे। सत्र के तीसरे दिन क्या क्या हुआ मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में गहमा-गहमी देखने को मिला। इस दौरान प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम पर बीजेपी के 5 विधायकों ने सरकार को जमकर घेरा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि साइबर अपराध के 1301 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि AI पर ज्यादा विश्वास नहीं करें। हम सही आंकड़े दे रहे हैं। साइबर थाने की बात नहीं, बल्कि साइबर सेल की बात हर जिले में हुई थी। एनसीआरबी का डेटा 2022 के बाद आया ही नहीं, फिर नई जानकारी कैसी आएगी? इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और गृहमंत्री विजय शर्मा के विभागों से जुड़े सवाल पूछे गए। पीएम आवास योजना, मनरेगा, बंद पड़ी जांच मशीनें और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को लेकर भी सवाल-जवाब हुए। इसके अलावा प्रदेश में बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया था, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार्य किया। इस पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने आभार जताया। सत्तापक्ष ने मेज थपथपाई। स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार्य होने के बाद भी विपक्ष ने नहीं किया हंगामा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *