कल राजनांदगांव आएंगे सचिन पायलट:’वोट चोर गद्दी छोड़ो’ अभियान के तहत विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, सुबह 9 बजे शुरू होगी रैली

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 18 सितंबर को राजनांदगांव का दौरा करेंगे। वे यहां ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ जनजागरण अभियान के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा सुबह 11 बजे जयस्तंभ चौक पर आयोजित होगी। यह अभियान केंद्र की मोदी नीत भाजपा सरकार की कथित जनविरोधी और लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पूरे देश में चलाया जा रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी ने इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। राजनांदगांव जिले में इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि 18 सितंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ यह अभियान और सभा होगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पीसीसी महामंत्री संगठन, प्रशासन मलकीत सिंह गेंदू की उपस्थिति में एक बैठक हुई। जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल होकर ‘भ्रष्ट सरकार को उखाड़ने’ का संकल्प लेंगे। सचिन पायलट की रैली सुबह 9 बजे रेवाड़ीह चौक से शुरू होगी और शहर का भ्रमण करेगी। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा और मोटरसाइकिल रैली के साथ सभाएं भी होंगी। कार्यकर्ताओं में अपने नेता को देखने और सुनने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। रैली के बाद पायलट सुबह 11 बजे जयस्तंभ चौक पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *