रायपुर में कल नहीं आएगा नलों में पानी…10-घंटे का शटडाउन:पाइपलाइन में लीकेज, 32 टंकियों से सप्लाई बंद; 5 लाख से ज्यादा लोग होंगे प्रभावित

रायपुर में 13 सितंबर यानी कल सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिससे 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे। नगर निगम भाठागांव चौक के पास 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत कराएगा। जिसकी वजह से 10 घंटे का शटडाउन लिया गया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 32 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार, मरम्मत का काम आज यानी 12 सितंबर की रात से शुरू होगा। इस कारण 13 सितंबर की सुबह 150 एमएलडी और 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जिससे शहर के कई वार्डों में पानी नहीं मिलेगा। हालांकि, शुक्रवार शाम को पानी की सप्लाई होगी। रायपुर नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नरसिंग फणेंद्र ने बताया कि मरम्मत का काम होने की वजह से पानी की सप्लाई नहीं होगी। 1.44 लाख घरों में पानी सप्लाई प्रभावित होगी रायपुर निगम के अनुसार एक पानी टंकी से 4 हजार से साढ़े 4 हजार नल कनेक्शन दिए जाते हैं। 32 टंकियों से दिए गए कनेक्शन की संख्या लगभग 1.44 लाख है। ऐसे में शहर की 5 लाख से ज्यादा आबादी के घर में 13 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। शाम को होगी पानी की सप्लाई नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 13 सितंबर की शाम से पानी की सप्लाई सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम जल कार्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वे पानी का स्टॉक पहले से कर लें। बेवजह पानी बर्बाद न करें। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद सप्लाई नियमित कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *