आम जनता के टैक्स को सरकारी तंत्र में किस तरह सड़ा दिया जाता है, इसका नमूना श्रम विभाग में सामने आया है। 2018 में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मजूदरों को 9 तरह के सामान बांटता था। उस साल विधानसभा चुनाव के पहले खरीदी हुई। चुनाव आ जाने की वजह से 11,062 सामान नहीं बंट पाया। इसे जिलों में अलग-अलग जगह पर डंप कर दिया गया। 2019 में कांग्रेस सरकार आई लेकिन उसने इन सामानों को बांटने के लिए कोई आदेश नहीं किया। एक तरफ हितग्राही परेशान थे, लेकिन अफसरों का एक ही जवाब था- अभी सरकारी आदेश नहीं आया है। समय बीता और कोरोना काल आ गया। 2022 में केंद्र सरकार ने नियम बदल दिए, मजदूरों को सामान की जगह उनके खाते सीधे राशि जाने लगी। अब 2025 में जब इन सामानों का ऑडिट किया गया तो सामने आया कि 6,012 सामान तो किसी काम लायक ही नहीं रहा। बाकी 3289 सामानों की मरम्मत की जाए तो वह ठीक हो सकते हैं। केवल 1761 सामान ही सही है, अब बोर्ड के लिए इन सामानों को बांटना भी एक चुनौती है। 7900 में खरीदी थी सिलाई मशीन वर्ष 2018 में सिलाई मशीन को 7900 रुपए प्रति नग के हिसाब से खरीदी गया था। इसी तरह 6 तरह के औजारों को 4500 रुपए, सुरक्षा उपकरण किट को 1500 रुपए और साइकिल को 3766 रुपए प्रति नग से खरीदा गया। इन सामानों को जिलों के श्रम कार्यालय में डंप कर रखा है। सबसे अधिक सामान रायपुर और सुकमा जिले में ही डंप है। अब आगे क्या जाे सामान मरम्मत योग्य हैं उन्हें श्रमायुक्त कार्यालय स्तर पर कमेटी बनाकर सही करवाने का सुझाव आया है। इसके अलावा जो सही सामान है उसे जिला स्तर पर हितग्राहियों से बात कर देने का प्रयास किया जाएगा। जो हितग्राही इस सामान को लेना चाहेंगे उनके खाते में राशि नहीं दी जाएगी। अब चुनौती यह है कि पुराने सामान लेने के लिए कौन तैयार होगा। राजमिस्त्री किट बेकार
राजमिस्त्रयों के लिए 1.01 करोड़ की किट खरीदी गई थी, इसमें 90 लाख की किट खराब हो चुकी है। इसके अलावा 99 लाख की सुरक्षा उपकरण किट में 81 लाख की किट किसी काम लायक नहीं बची है। 21 लाख की सिलाई मशीन में से 13 लाख की मशीनें पूरी तरह खराब हो चुकी है। परीक्षण करवाया गया है। कुछ सामान सही है कुछ खराब हो गया है। अब विधि अनुरूप खराब सामानों का डिस्पोजल होगा। इसके लिए सचिव कार्रवाई करेंगे।
राम प्रताप सिंह, अध्यक्ष, भवन -सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
सरकारी पैसों की बर्बादी:मजदूरों के लिए आए औजार, सिलाई मशीन जैसे 11 हजार सामान हो गए खराब, 9 हजार किसी काम लायक ही नहीं

















Leave a Reply