राजधानी रायपुर की सड़कों पर जानलेवा गड्ढ़े चोटिल कर रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि हादसे के बाद स्थानीय रहवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है। जिसमें राहगीर गड्ढों के चलते गिरते दिख रहे हैं। इसके अलावा, दैनिक भास्कर के पास कुछ वीडियो रायपुर के भाठागांव इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों ने भेजकर सड़क की बदहाल स्थिति की जानकारी दी। स्थानीय रहवासियों की जानकारी पर भास्कर टीम ने सड़कों का निरीक्षण किया और अफसरों से बात की। भाठागांव से काठाडीह जाने वाली सड़क कितनी है बदहाल? कब तक यह सड़क बनेगी? गड्ढे़नुमा सड़कों से 50 हजार से ज्यादा आबादी को कब राहत मिलेगी? पढ़िए इस रिपोर्ट में….. एक किमी की सड़क पर 15 मिनट का समय भाठागांव से काठाडीह मोड़ तक 1 किमी की सड़क है। इस सड़क से गुजरने में स्थानीय लोगों को 15 मिनट से ज्यादा का समय लगता है। इसकी वजह सड़क पर गड्ढ़े और सड़क के दोनों तरफ नालियों के निर्माण के लिए पड़ी सामग्री है। 2 दिन में तीन हादसे पिछले दो दिन में इस सड़क पर तीन बड़े हादसे हुए। एक हादसे में रिक्शा पलट गया। दूसरे हादसे में बाप-बेटे गाड़ी समेत गड्ढ़े में गिर गए और तीसरे हादसे में स्कूटी सवार महिला बीच सड़क पर फिसलकर गिर गई। इन हादसे के बाद भी निगम के अधिकारी गड्ढ़ों के पैचवर्क में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ग्राउंड पर दैनिक भास्कर की टीम को क्या दिखा ? भाठागांव चौक से काठाडीह मोड तक फैली अव्यवस्था देखने के लिए दैनिक भास्कर टीम गुरुवार शाम 6 बजे चौक भाठागांव चौक पहुंची। भाठागांव चौक से काठाडीह मोड के लिए 10 कदम पर बढ़े, तो फल दुकानों के सामने बढ़ा गड्ढा दिखा। गड्ढे में पानी भरा हुआ था। वहां से गाड़ियां लेकर निकल रहे लोग गड्ढ़े को बचाकर गाड़ी निकालते दिख रहे थे। यह वही गड्ढा था, जिसमें दो दिन पहले ऑटो पलटा था और पांच लोग चोटिल हो गए थे। इस गड्ढ़े से गुजरकर टीम आगे बढ़ी तो ठीक पांच कदम बाद हलवाई दुकान के सामने दो गड्ढ़े दिखे और सड़क के दोनों तरफ गिट्टी-मुरुम पड़ी हुई दिखी। यहां से गुजरने के दस कदम पर ही अभिनंदन टावर के सामने तीन बड़े गड्ढ़े थे। यहां पर गाड़ियां रेंग रही थी। इस वजह से ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। भाठागांव चौक से काठाडीह तक 25-30 गड्ढ़े यहां से गुजरने के पांच कदम पर ही बाजार शुरू हो गई और वहां पर तीन से चार गड्ढ़े मिले। इसी तरह से काठाडीह मोड़ तक भास्कर टीम को 25-30 गड्ढ़े दिखे। ये गड्ढ़े रहवासियों के शरीर के साथ ही उनकी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। जानिए क्या बोले अधिकारी ? रहवासियों की समस्या को लेकर टीम ने नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा की। निगम के अधिकारियों ने बताया कि, भाठागांव चौक से काठाडीह चौक तक सड़क निर्माण होना है। ये काम मुख्यालय से हो रहा है। पहले फेज के तहत नालियों का निर्माण किया जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर तक पूरा काम होगा। गड्ढ़े को लेकर अधिकारियों ने बताया कि गड्ढ़ों का पैचवर्क जल्द करवाया जाएगा। जिससे स्थानीय रहवासियों की समस्या का निजात हो सके। रोजाना 80 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय रहवासियों से मिली जानकारी के अनुसार, भाठागांव-काठाडीह-अमलेश्वर रोड़ से हर दिन 80 हजार से ज्यादा लोग गुजरते हैं। इस सड़क की मरम्मत से स्थानीय लोगों के अलावा यहां से गुजरने वाले लोगों को भी सावधानी होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि, रोज जाम जैसी स्थिति है। सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया जल्द हो, ताकि समाधान मिल सके। लाइन सुधारने में अभी समय लगेगा- इंजीनियर नरसिंह फर्णेंद मेन पाइप लाइन लीकेज सड़क हादसे का कारण बन रही है। लीकेज से सड़क भी उखड़ रही है। इस समस्या का समाधान कैसे होगा ? इसके लिए फिल्टर प्लांट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नरसिंह फर्णेंद ने बताया, कि पाइप लाइन लीकेज की जांच करने के लिए 29 टंकियों का पानी बंद करना पड़ेगा। त्योहार आने वाले इस वजह से अभी लीकेज सुधारने में दिक्कत हे। त्योहार खत्म होने के बाद इसे करेंगे, अभी समय लगेगा। मुख्यालय से काम चल रहा, गड्ढ़ों की मरम्मत कराएंगे- जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव भाठागांव से काठाडीह चौक तक बनी गड्ढेनुमा सड़कों पर पैचवर्क कब होगा? इसकी जानकारी के लिए जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव से दैनिक भास्कर टीम ने चर्चा की। जोन कमिश्नर ने बताया कि, सड़क के लिए निगम मुख्यालय से पहले भी योजना के तहत काम किया जा रहा है। जहां तक सड़कों में गड्ढ़े की बात है, तो पैचवर्क करवा दिया जाएगा, ताकि स्थानीय रहवासियों को राहत मिल सके।
रायपुर की सड़क पर पलट रही गाड़ियां…VIDEO:भाठागांव से काठाडीह तक 1KM में 25-30 गड्ढे, 50 हजार आबादी परेशान; अफसर बोले- पैचवर्क करवाएंगे

















Leave a Reply