दिवाली पर बदला ट्रैवल-ट्रेंड…छुट्टियां मनाने विदेश जा रहे भारतीय:दुबई-सिंगापुर-वियतनाम-थाईलैंड की बुकिंग, दिल्ली-मुंबई से छत्तीसगढ़ आना 3-4 गुना महंगा, 6000 की फ्लाइट टिकट 20,000 पार

त्योहारों में हमेशा ही देशभर के लोग घर लौटने, रिश्तेदारों से मिलने और उत्सव मनाने की तैयारियों में रहते हैं, लेकिन इस साल ट्रैवल इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है। अब लोग सिर्फ त्योहार के दिन घर में नहीं रह रहे, बल्कि लंबी छुट्टियों का फायदा उठाकर देश-विदेश की यात्रा कर रहे हैं। टूर एंड ट्रैवल एक्सपर्ट कौशिक व्यास के मुताबिक, इस साल भारत में छुट्टियों के दौरान सबसे ज्यादा बुकिंग साउथ इंडिया और गोवा जैसी जगहों के लिए हुई है। ट्रैवल एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बदलाव के पीछे मुख्य वजह है लंबे वीकेंड और छुट्टियों की संख्या का बढ़ना। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से कई लोग पुणे, मुंबई, दिल्ली, बैंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में काम और पढ़ाई करने जाते हैं। ऐसे में दिवाली में रायपुर आने के लिए 3 गुना किराया देना पड़ रहा है। दिवाली मनाने रायपुर आना लोगों को महंगा पड़ रहा है। फ्लाइट और ट्रेन के टिकट महंगे होने के कारण, कई लोगों ने त्योहारों के लिए अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं। आमतौर पर 6,000-7,000 रुपए में मिलने वाले हवाई जहाज के टिकट अब 15 हजार से 26 हजार रुपए में मिल रहे हैं। दिवाली तक टिकटों की कीमतें कम होने की संभावना नहीं है। कन्फर्म ट्रेन सीटें भी कम होती जा रही हैं। साउथ इंडिया में केरल कुर्ग, बैंगलोर पहली पसंद टूर एंड ट्रैवल एक्सपर्ट कौशिक व्यास बताते हैं कि साउथ इंडिया में केरल, कुर्ग, बैंगलोर और आसपास के हिल स्टेशन लोगों की फेवरेट हैं। खूबसूरत बैक वाटर, हरियाली और मॉडर्न सिटी एक्सपीरियंस के कारण ये डेस्टिनेशन ट्रेंड में हैं। इसके साथ ही कपल्स के लिए गोवा और अंडमान पहले से ही पसंदीदा रहे हैं। कौशिक व्यास बताते हैं कि दिवाली वीक में यहां ट्रैफिक बढ़ा हुआ है। राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और जोधपुर जैसे शहर भी इन छुट्टियों में ट्रेंड में हैं। राजस्थानी संस्कृति, किले और महलों के कारण परिवार और कपल्स दोनों के लिए आकर्षक है। साथ ही नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में सिक्किम, असम और गंगटोक जैसे डेस्टिनेशन भी ट्रेंड में हैं। इंडिया ट्रैवल मेंइस बार कुछ नए ट्रेंड देखने को मिल रहे ? क्यों बढ़ी इंटरनेशनल ट्रैवल की डिमांड? कौशिक व्यास बताते हैं कि पिछले दो सालों में लोग विदेश यात्रा को लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गए हैं। अफोर्डेबल पैकेज से बदल रहा ट्रेंड ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि इस बार अफोर्डेबल पैकेज ने पूरे ट्रैवल ट्रेंड को बदल दिया है। पहले जहां विदेश जाना लक्जरी माना जाता था। अब वही टूर डोमेस्टिक ट्रिप के बजट में मुमकिन हो रहा है। आजकल 50-80 हजार के बजट में बाली, थाइलैंड या वियतनाम जैसे देशों की ट्रिप हो जाती है। कुछ साल पहले इतनी रकम में सिर्फ गोवा या केरल टूर ही संभव था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। लोग विदेश यात्रा को लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गए हैं। कम बजट में भी लोग विदेशों की ओर छुट्टियां मनाने के लिए रुख कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंसीज ने इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए पैकेज और फ्लाइट्स को एडजस्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *