बलौदाबाजार जिले के पलारी नगर में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद युगल किशोर वर्मा प्राथमिक शाला में राष्ट्र की सुरक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पलारी नगर के शहीद युगल किशोर वर्मा सहित देश के लिए बलिदान देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को याद किया गया। यह आयोजन उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देने के लिए किया गया था। पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने कहा कि “हम सभी यहां शहीद युगल किशोर वर्मा और उनके साथी शहीदों को याद करने के लिए एकत्रित हुए हैं। युगल किशोर पलारी नगर के गौरव थे, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका बलिदान हमें सिखाता है कि देश की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। हमारे स्कूल का नाम ऐसे वीर सपूत के नाम पर होना गर्व की बात है।” शहीद सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत शेखर वर्मा ने कहा, “शहीद युगल किशोर वर्मा का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए देश के प्रति अपनी अटूट निष्ठा का परिचय दिया। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके बलिदान का सम्मान करें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।” बलिदान हम सभी के लिए मिसाल प्रधान पाठक पुष्पलता वर्मा और सुखदेव सेन ने कहा, “शहीद युगल किशोर वर्मा ने हमें सिखाया कि देश की रक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देना चाहिए। उनका साहस, देशभक्ति और बलिदान हम सभी के लिए एक मिसाल है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और देश की सेवा में योगदान देना चाहिए।”
पलारी में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि:शहीद युगल किशोर वर्मा स्कूल में आयोजित किय गया कार्यक्रम;थाना प्रभारी बोले-शहीद पलारी के गौरव थे


















Leave a Reply