सक्ती पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 11 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायगढ़ से दो युवक स्कूटी पर गांजा ला रहे हैं। पुलिस ने मसनिया चौक के पास नेशनल हाइवे पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में गुलाब देवांगन (19) सक्ती का रहने वाला है। दूसरा आरोपी उत्तम श्रीवास (35) रायगढ़ जिले के लैलूगा का निवासी है। बरामद गांजे की कीमत 1.10 लाख रुपए आरोपी बिना नंबर की टीव्हीएस जुपिटर स्कूटी से गांजा की तस्करी कर रहे थे। बरामद गांजे की कीमत 1.10 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने स्कूटी और दो मोबाइल फोन समेत कुल 2.30 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। दोनों आरोपी बाहर से गांजा खरीदकर छोटे विक्रेताओं तक पहुंचाते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लखन पटेल और साइबर सेल प्रभारी अमित सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सक्ती में गांजा तस्करी का भंडाफोड़:11 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी और मोबाइल भी जब्त

















Leave a Reply