क्लास रूम में बच्चों के सामने भिड़े दो शिक्षक, VIDEO:बिलाईगढ़ में पढ़ाने को लेकर मारपीट, डरकर भागे स्टूडेंट्स, एक निलंबित, दूसरे को नोटिस जारी

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में मंगलवार को दो शिक्षकों के बीच क्लास में पढ़ाने को लेकर विवाद हो गया। जिससे दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। बच्चे डर के मारे क्लास छोड़कर भाग निकले। मारपीट की घटना CCTV में कैद हो गई। अब टीचर विनीत दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जबकि दूसरे शिक्षक मनोज कश्यप को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल धारासीव का है। पढ़ाते समय टीचर पर किया हमला जानकारी के मुताबिक, 9 सितंबर को हिंदी के शिक्षक मनोज कश्यप जब क्लास में पढ़ा रहे थे, तभी शिक्षक विनीत दुबे वहां पहुंचे और उन्होंने अपने क्लास के समय में पढ़ाने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। बहस गाली-गलौज में बदल गई और फिर दोनों शिक्षक हाथापाई पर उतर आए। छात्रों के अनुसार, गाली-गलौच की शुरुआत विनीत दुबे ने की थी। मारपीट में दोनों शिक्षक को चोटें भी आईं। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि, छात्र डर के मारे क्लास से बाहर भाग रहे हैं। एक टीचर निलंबित, दूसरे को नोटिस अब वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। टीचर विनीत दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दूसरे शिक्षक मनोज कश्यप को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। इसके अलावा, समय पर स्कूल नहीं आने वाले दो अन्य शिक्षक मानेस पांडे और देवव्रत भीष्म को भी नोटिस जारी किया गया है। अब स्कूल में शराब, मारपीट और डांस की कुछ घटनाएं भी पढ़िए… केस-1 जशपुर में शराब पीकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। शराब के नशे में शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पदस्थ दूसरे शिक्षक से मारपीट भी की। घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामला जिले के बगीचा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला बलादरपाठ का है। प्रधान पाठक कमला राम भगत ने स्कूल में पदस्थ दूसरे शिक्षक लोकेश कुमार श्रीवास से मारपीट की। शिक्षक लोकेश कुमार श्रीवास ने घटना का वीडियो बना लिया। हेडमास्टर ने कहा कि, एक बोतल शराब पीकर आया हूं। पढ़ें पूरी खबर… केस-2 बलरामपुर में नशे में टल्ली टीचर का छात्राओं संग डांस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्राइमरी स्कूल के टीचर का नशे में धुत होकर बच्चों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। टीचर मोबाइल में गाना बजाकर छात्राओं के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। मामला वाड्रफनगर ब्लॉक के पशुपतिपुर प्राइमरी स्कूल का है। नशे में धुत टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बलरामपुर DEO ने सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *