बेकाबू कार ने सड़क पर कई लोगों को रौंदा…VIDEO:राहगीर को मारा टक्कर, घबराकर बढ़ाई स्पीड, साइकिल-बाइक को कुचला, एक की मौत, 4-5 घायल

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार से आ रही एक इको कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की लाइव वीडियो भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार इको कार एक के बाद एक लोगों को रौंदती चली जा रही है। कैसे हुआ हादसा यह घटना धमतरी जिले के भटगांव करोड़ क्षेत्र की है। रविवार को एक तेज रफ्तार इको कार गंगरेल की ओर से आ रही थी। जैसे ही कार भटगांव के पास “दीदी की रसोई” नामक जगह के पास पहुंची, उसने पहले एक राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार ड्राइवर घबरा गया और उसने रफ्तार और तेज कर दी। तेज रफ्तार में कार ने साइकिल और बाइक सवारों को भी रौंद दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक इको कार ने एक के बाद एक करीब पांच लोगों को टक्कर मार दी। इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए। चश्मदीदों ने पकड़ा कार ड्राइवर राहगीरों ने हादसे के बाद इको कार का पीछा किया। कार गोकुलपुर के पास खेतों में जा घुसी, जहां स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर कार ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। पुलिस की कार्रवाई रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार गंगरेल की ओर से आ रही थी। हादसे के बाद डर के मारे ड्राइवर भागने लगा, और रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारता चला गया। फिलहाल एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है और 4 से 5 लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है। …………………………………………….. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें खेत से मूंगफली खाया तो पिता-पुत्र को बोलेरो से कुचला,LIVE-VIDEO:टक्कर से उछलकर 10 फीट दूर गिरे, तड़प-तड़पकर गई जान; बाइक से लौट रहे थे सूरजपुर जिले में खेत में मूंगफली खाने को लेकर हुए झगड़े के बाद आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में परिवार का एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव की है, जहां दो रिश्तेदारों के खेत पास-पास हैं। दोनों परिवारों ने मूंगफली की फसल बोई थी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *