भीड़ भरी सड़क पर बेकाबू कार ने मचाई तबाही:बेमेतरा में एक के बाद एक 5 वाहनों को टक्कर मारी, 1 की मौत, सात घायल

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार रात करीब 8 बजे दुर्ग रोड की ओर से बेमेतरा शहर की तरफ आ रहे तेज रफ्तार कार ने भीड़ भरी सड़क पर एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई और जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार चालक नाबालिग है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है और थाने में उससे पूछताछ जारी है। आरोपी के घर के बाहर गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़ इधर, हादसे के बाद गुस्साए लोग आरोपी के घर पहुंच गए और अंदर घुसने की कोशिश की। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने वहां जमकर तोड़फोड़ की। इससे घर पर खड़ी गाड़ी और घर के शीशे भी टूट गए। मौके पर दलबल के साथ पहुंचे एसपी इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू तुरंत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे​ और मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच मृतकों और घायलों के परिजन सहित स्थानीय लोग आरोपी के घर के बाहर जमा हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भीड़ और पुलिस के बीच हुई हल्की झड़प आरोपी के घर के हंगामा बढ़ता देख पुलिस मुस्तैदी के साथ डटी रही, लेकिन इसके बावजूद घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा रहे। इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। इस दौरान लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की, घर के शीशे और गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की फिलहाल पुलिस ने अब स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी रामकृष्ण साहू ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *