बिलासपुर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी और छात्रों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। जिससे नाराज एसएसपी रजनेश सिंह छात्र नेताओं पर भड़क गए। उन्होंने छात्र नेताओं को गाली दी, तो छात्र नेता भी आक्रोशित हो गए। उनका मोबाइल छीन लिया गया, तब छात्र धरने पर बैठ गए। हालांकि, बाद में छात्रों का मोबाइल लौटा दिया गया। जिसके बाद छात्रों ने पेड़ पर ज्ञापन चस्पा किया और चले गए। अब इन सब घटनाओं का वीडियो भी सामने आया है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, ABVP के बैनर तले छात्र नेता और कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए छात्रों की भीड़ एसपी दफ्तर तक पहुंच गई। नारेबाजी कर रहे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को एसएसपी रजनेश सिंह ने अपने रूम में बुलाया। लेकिन, छात्र नेता एसएसपी को बाहर आने के लिए जिद करने लगे। बाहर निकलते ही भड़के एसएसपी छात्रों की मांग पर एसएसपी रजनेश सिंह बाहर अपने रूम से बाहर निकले। उनकी मांग सुने बिना ही एसएसपी सिंह अचानक भड़क गए। उनके विरोध के तरीके को लेकर गाली देने लगे। जिस पर छात्र नेताओं ने उनका विरोध किया। जब एसएसपी भड़के तब छात्र नेताओं ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इतने में वहां मौजूद टीआई समेत पुलिसकर्मियों ने छात्रों के हाथ से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद एसएसपी सिंह अंदर चले गए। धरने पर बैठकर नारेबाजी करते रहे छात्र नेता इतने में नाराज छात्र नेता एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद नारेबाजी करने लगे। करीब आधे घंटे तक नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बाद छात्र नेताओं को उनका मोबाइल लौटाया गया। इस दौरान एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, एडिशनल एसपी अनुज कुमार, सीएसपी रश्मित कौर, सीएसपी निमितेश सिंह सहित तीन थानेदार और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। उन्होंने छात्र नेताओं को समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन, छात्र नेता एसएसपी को ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे। आखिरकार, एसएसपी सिंह उनसे मिलने नहीं आए। तब छात्र एसपी ऑफिस में ज्ञापन चस्पा करने की बात कहने लगे। हालांकि, टीआई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। छात्राओं को लौटाया मोबाइल, पेड़ पर ज्ञापन चस्पा इस दौरान छात्र नेताओं ने अपने मोबाइल लौटाने की मांग की। पुलिस अफसर उनका नाम पता दर्ज करने के बाद मोबाइल देने की बात कहने लगे। तब छात्र नाराज हो गए। हालांकि, अफसरों ने उन्हें मोबाइल लौटा दिया। जिसके बाद छात्रों ने पेड़ पर ज्ञापन चस्पा किया और चले गए। चाकूबाजी रोकने और स्कूल कॉलेज के बाहर पेट्रोलिंग की मांग ABVP के छात्र नेता शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग लेकर एसएसपी के पास आए थे। ज्ञापन में चार मांगे थी। पहली संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए। दूसरी चाकू चलाने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। तीसरा संदिग्धों व्यक्तियों की निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाए। चौथा स्कूल कॉलेज और संवेदनशील मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को हिंसा से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की मांग शामिल थी। एसएसपी के गाली देने का वीडियो वायरल एसपी ऑफिस के बाहर ABVP के छात्र नेताओं ने एसएसपी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें एसएसपी छात्रों के आंदोलन के तरीके को लेकर उन्हें गाली देते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, छात्र नेता भी एसपी से हॉट टॉक करते दिख रहे हैं। वहीं, छात्र नेता वीडियो बनाने की बात कहते भी नजर आ रहे हैं। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन कर वीडियो बंद करा दिया।
ABVP पर भड़के बिलासपुर SSP…गाली देने का VIDEO:रजनेश सिंह बोले-क्या मांग है तुम्हारी, ये तरीका है बे, पुलिसवालों ने छीना मोबाइल, चाकूबाजी पर बवाल

















Leave a Reply