ग्रामीणों ने थाने में घुसकर मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों को पीटा:सूरजपुर में जुआ पकड़ने के दौरान युवक की कुएं में गिरने से मौत, देर रात तक थाने में हंगामा

सूरजपुर जिले के कुंजनगर में जुआ पकड़ने गई पुलिस को देखकर भाग रहे एक युवक की कुएं में गिर जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद भड़के सैकड़ों ग्रामीणों ने जयनगर थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों की डंडों एवं हाथ-मुक्कों से पिटाई कर दी। ग्रामीणों के हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। घटना के बाद सूरजपुर के अन्य थानों से पुलिस टीम जयनगर पहुंची। मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जयनगर थाने की पुलिस टीम रविवार की शाम कुंजनगर में जुआ की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। जुआ खेल रहे ग्रामीण पुलिस टीम को देखकर जुआरी एवं मौके पर मौजूद अन्य लोग भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम को देखकर भाग रहा एक युवक कुएं में गिर गया। अंधेरा होने के कारण तत्काल ग्रामीणों को इसका पता नहीं चला। बाद में जब युवक की खोजबीन की गई तो वह कुएं में डूबा हुआ मिला। जिस युवक की डूबने से मौत हुई है, वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। थाने में पहुंची भीड़, पुलिसकर्मियों को पीटा
घटना के बाद कुंजनगर के ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने थाना परिसर में जमकर तोडफ़ोड़ की। थाना प्रभारी रूपेश कुंतल सहित पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों में हमला कर दिया। कुछ पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने डंडों से हमला कर दिया। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर और डंडे चलाए। ग्रामीणों की संख्या बहुत ज्यादा होने एवं तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मी बचाव की मुद्रा में रहे। सूचना पर तत्काल विश्रामपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं एसएसपी सूरजपुर ने तत्काल सूरजपुर, भटगांव सहित अन्य थानों के प्रभारियों व फोर्स के साथ ही जिला बल के जवानों को जयनगर पहुंचने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने रात 10 बजे से लेकर करीब 1 बजे तक थाने को घेरकर रखा एवं जमकर हंगामा किया। अन्य थानों की फोर्स पहुंचने के बाद हालात को काबू में किया गया। ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मियों की टीम लगी है। पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के लिए जुआ पकड़ने का आरोप लगा हंगामा किया। ग्रामीण युवक के शव को तत्काल निकाले जाने की मांग भी करते रहे। पुलिस पर पहले भी जुआ प्रकरणों में अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं। ग्रामीणों के भय से पुलिसकर्मी घंटों जूझते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *