बुधवार दोपहर हुई करीब आधे घंटे की तेज बारिश से शहर में वॉटर लॉकिंग हो गई। कई प्रमुख सड़कें पानी से भर गईं। निचले इलाकों में गलियां भी एक से दो फीट तक भर गईं। कहीं-कहीं पर घरों के भीतर भी पानी घुस गया।
राजधानी रायपुर में बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे की तेज बारिश के चलते प्रमुख सड़कों में वॉटर लॉकिंग हो गई। एक साथ गिरे पानी को निकासी नहीं मिली और वह सड़कों पर ही फंस गया। आमापारा से अग्रसेन चौक आने वाली सड़क पर डिवाइडर की एक तरफ करीब दो फीट तक पानी भर गया। मोतीबाग चौक में भी यूनियन क्लब के सामने चौक पर पानी जमा हो गया। यहां पर डिवाइडर को तोड़कर पानी निकलने के लिए रास्ता बनाया गया। बूढ़ातालाब गणेश मंदिर के पास भी सड़क में पानी भर गया। प्रोफेसर कॉलोनी में सुमेरु मठ के पास गली में पानी भर गया। इंटर स्टेट बस टर्मिनल और नगर निगम मुख्यालय के सामने भी बारिश के बाद काफी देर तक पानी जमा रहा।राजेंद्र नगर नाले के ओवर फ्लो के कारण पूरे इलाके में जलभराव की समस्या रहती है। बुधवार को एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी ने जोन-4 अफसरों को नाले की सफाई नहीं होने को लेकर कड़े निर्देश दिए।
पानी-पानी राजधानी:आधे घंटे की बारिश से सड़कों-गलियों में घुटनों तक भरा पानी, जगह-जगह जाम

















Leave a Reply