वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का बालोद में हुआ समापन:उत्कृष्ट योगदान देने वाले वनकर्मियों, हाथी मित्र दल, ग्रीन कमांडो और विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

वनमंडल बालोद में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर दुर्ग क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक और वनमंडलाधिकारी बालोद ने वन विभाग के कर्मियों, हाथी मित्र दल के सदस्यों, वन प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्यों, ग्रीन कमांडो और पर्यावरण प्रेमियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सप्ताहभर चले इस अभियान में नागरिकों और विद्यार्थियों को वन्यप्राणी संरक्षण से जोड़ने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गईं। मुख्य आकर्षण रहा नागरिक जनजागरूकता कार्यशाला, जिसमें सिविल जज (सीनियर डिविजन) कु. भारती कुलदीप और सिविल जज (जूनियर डिविजन) कु. भूमिका ध्रुव ने वन प्रबंधन समिति के सदस्यों, वैद्यराज, अधिकारियों और कर्मचारियों को वन्यप्राणी अंगों से संबंधित अपराधों, उनके दंडनीय प्रावधानों और जांच प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के 106 विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत पीएम श्री स्कूल, महावीर स्कूल, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साल्हे, बिरेतरा और कन्नेवाड़ा में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 106 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। सियादेवी और बेन्द्राकोना में चला स्वच्छता अभियान वन्यप्राणी संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सप्ताह के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया गया। सियादेवी मंदिर, बेन्द्राकोना, चितवाडोंगरी और बोईरडीह डैम जैसे स्थलों पर प्लास्टिक और अन्य अपशिष्टों की सफाई कर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों ने जाना जैव विविधता का महत्व समापन दिवस पर महावीर स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण पार्क में नेचर ट्रेल गतिविधि में भाग लिया। बच्चों को विभिन्न वनस्पतियों, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *