छत्तीसगढ़ के कांकेर में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने पीड़िता के बैंक खाते से उसकी सहमति के बिना 1.25 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़िता द्रोपती सलाम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक साल पहले गीता नायक को अपने पर्सनल दस्तावेज और दो सुरक्षा चेक दिए थे। गीता को धमतरी निवासी तरुण साहू के माध्यम से लोन दिलाना था। लोन स्वीकृत नहीं हुआ। ब्लैंक चेक से 1.25 लाख रुपए निकाले गीता ने एसबीआई बैंक के एक ब्लैंक चेक का दुरुपयोग किया। उसने 11 जुलाई 2025 को 1.25 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक स्टेटमेंट और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए। पूछताछ में आरोपी गीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पैसों को उधारी चुकाने और निजी जरूरतों में खर्च कर दिया। पुलिस ने 18 जुलाई 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। अगर किसी और की संलिप्तता सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने लोन के नाम पर लिया ब्लैंक चेक:बिना परमिशन 1.25 लाख रुपए निकाले, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

















Leave a Reply