खरोरा पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.126 किलोग्राम गांजा और बिक्री के 540 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 25,765 रुपए बताई जा रही है, जिससे कुल बरामदगी 26,305 रुपए हो गई है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 08 में एक महिला अपने पास गांजा रखे हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने अपना नाम मीना मरकाम (देवार) बताया। इसके बाद उसके पास से मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गांजे के साथ महिला गिरफ्तार:खरोरा में 25 हजार का माल बरामद, एनडीपीएस के तहत केस दर्ज

















Leave a Reply