छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। धमतरी-नगरी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर सियादेही गांव के पास लकड़ी से भरा एक ट्रक पलट गया। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक पलटने से सड़क पर लकड़ियां बिखर गई। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सिहावा-नगरी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से सड़क से लकड़ियों को हटाने का काम शुरू किया गया। जेसीबी की मदद से ट्रक और लकड़ियों को हटाया गया। इसके बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सका। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जांच की जा रही है।
धमतरी में लकड़ी से भरा ट्रक पलटा:NH-30 पर यातायात बाधित, जेसीबी से हटाया गया मलबा

















Leave a Reply