एमसीबी जिले में लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यह मामला नागपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। दरअसल, चिरमिरी वन परिक्षेत्र के छोटे कलुआ ग्राम पंचायत के जंगलों में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हो रही है और तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक को रोका। ड्राइवर से परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए। लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल, मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दे गई है। साथ ही आगे की जांच भी जारी है।
MCB में लकड़ी की तस्करी:पुलिस ने लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर किया गया जब्त

















Leave a Reply