राजधानी रायपुर के राजीव भवन में बुधवार को राष्ट्रीय सचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया ने रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक ली। इस दौरान सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलनों में सक्रियता से भाग लेने की निर्देश दिए। प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाया जा रहा “वोट चोर, गद्दी छोड़” आंदोलन जनता के बीच गूंज रहा है। यह संदेश हर वार्ड और बूथ तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि राज्य सरकार ने बिजली बिल के रेट बढ़ाए हैं, जिसके कारण आम नागरिक बुरी तरह प्रभावित है। इसके साथ ही बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में इन मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करें। समीक्षा के साथ आंदोलन की रणनीति बैठक में प्रदेश प्रभार के अलावा, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में जिले के प्राधिकारी, पदाधिकारी और विधानसभा अध्यक्षों ने भाग लिया। इसमें पिछले महीने के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आने वाले आयोजनों और आंदोलनों की रणनीति तय हुई। निष्क्रिय लोगों हटाकर नए को दी जाएगी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि रायपुर उनका गृह जिला है और वे चाहते हैं कि यह जिला हर मोर्चे पर आगे रहे। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा, युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को राहत नहीं और आम जनता को महंगाई की मार दी गई है। उन्होंने साफ किया कि संगठनात्मक गतिविधियों में निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से हटाकर नए और जुझारू कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। बैठक में सभी पदाधिकारियों कहा कि भाजपा के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हर वार्ड और बूथ तक पहुंचकर जनता की आवाज उठाएंगे। ये रहे मौजूद बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोंद कश्यप, निखिल द्विवेदी, जिला प्रभारी आदिल आलम खैरानी, दिशा पांडेय, गुलजेब अहमद, आस मोहम्मद, तुषार गुहा, सतीश ठाकुर, अपराजित तिवारी, सुमित सरकार, मन्नू वर्मा, फहीम शेख, आजाद वर्मा, पलाश मल्होत्रा, नवाज खान और फरदीन शेख सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पठानिया ने ली बैठक:बेरोजगारी-भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ बनाई आंदोलन की रणनीति, निष्क्रिय कार्यकर्ता हटेंगे

















Leave a Reply