प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के सिनेमाघरों में आने से पहले काफी उत्साह और उम्मीदें थीं। हालांकि, प्रभास की लोकप्रियता को देखते हुए पहले दिन फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद की जाती है, और हुआ भी ऐसा ही। लेकिन उसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है और इसे देखकर लगता है कि ये प्रभास की ‘आदिपुरुष’ की राह पर ही चल पड़ी है, जिसने शुरुआत को अच्छी की थी लेकिन बुरी तरह फ्लॉप भी हो गई। रविवार को हमेशा फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल की उम्मीद रहती है, लेकिन मारुति की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कमाई में पहले और दूसरे दिन के मुकाबले काफी गिरावट आई है।
आमतौर पर इतनी बड़ी फिल्म के लिए रविवार का दिन जश्न का दिन होता है। लेकिन रविवार को प्रभास की फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 62% की गिरावट आई। पहले दिन की शानदार शुरुआत के बाद से फिल्म की परफॉर्मेंस लगातार खराब हो रही है। फिलहाल, भारत में इसकी कुल कमाई लगभग 109.2 करोड़ रुपये हो पाई है।
‘द राजा साब’ के तीसरे दिन का कलेक्शन
सैकनिक के आंकड़ों के अनुसार, ‘द राजा साब’ ने तीसरे दिन, रविवार, 11 जनवरी को 20.12 करोड़ रुपये की कमाई की। यह कमाई पिछले दिन की 26 करोड़ रुपये की कमाई से भी बहुत कम है। रविवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी रेट सिर्फ 39.4% रही। दूसरी तरफ, रणवीर सिंह की धुरंधर जोरशोर से तो नहीं, लेकिन रिलीज के 38वें दिन भी चमक रही है।
‘द राजा साब’ का बजट कितना?
‘द राजा साब’ का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में अपने भारी भरकम खर्च का मुश्किल से 36% ही वसूल किया है। हिट कहलाने के लिए फिल्म को कुल 600 करोड़ रुपये कमाने होंगे, लेकिन मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह लक्ष्य काफी दूर की कौड़ी लग रहा है। प्रभास की किसी फिल्म का तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना बहुत ही नॉर्मल सी बात है। मारुति की इस हॉरर कॉमेडी की हालत देखकर लग रहा कि बॉक्स ऑफिस पर इसे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की कमाई 38 दिनों में कितनी
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पिछले 38 दिनों से सिनेमाघरों में बेहतर परफॉर्म कर रही है। हालांकि पांचवें सोमवार से कमाई में थोड़ी गिरावट आई, फिर भी यह हाल ही में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों जैसे ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ और ‘इक्कीस’ से बेहतर चल रही है। यहां तक कि 38वें दिन (छठे रविवार) भी फिल्म ने शनिवार (37वें दिन) की कमाई की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की। आइए देखते हैं सिनेमाघरों में 38 दिनों के बाद कुल कलेक्शन कितना रहा। फिल्म RRR की वर्ल्डवाइड और भारत की कमाई को पहले ही पछाड़ चुकी है जिसने 1230 करोड़ कमाए थे। वहीं ये KGF 2 से भी आगे निकल गई है जिसकी कमाई 1215 करोड़ थी।
‘धुरंधर’ ने RRR और KGF 2 को पहले ही धोया
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है और बॉक्स ऑफिस के आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में अपने कलेक्शन में 6.15 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। देश में कुल कमाई अब 805.65 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, इसी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का कुल ग्रॉस कलेक्शन 966.65 करोड़ रुपये है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1254.9 कमा डाला है। यह फिल्म किसी एक भाषा में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
‘धुरंधर’ के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट
यह फिल्म पाकिस्तान के ल्यारी शहर में फिल्माई गई है। इसमें रणवीर सिंह, राकेश बेदी, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त हैं। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का अगला पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आने वाला है।
















Leave a Reply