छात्रा बोली- टीचर कमर टच करते और पीठ सहलाते हैं:मरवाही में शिक्षक ने नाबालिग छात्राओं की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार, सस्पेंड भी हुआ

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक शिक्षक ने आदिवासी नाबालिग छात्रों से छेड़छाड़ की है। एक छात्रा ने बताया कि टीचर कमर टच करते और पीठ पर हाथ रखते और सहलाते हैं। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। कलेक्टर लीना मंडावी ने आरोपी टीचर को निलंबित भी कर दिया है। यह मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। दरअसल, शिक्षक विजय राय (45) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंशीताल में पदस्थ है। 5 अगस्त को उसने छात्रों के साथ छेड़छाड़ की थी। उन्होंने क्लास टीचर से भी शिकायत की थी। लेकिन शिक्षक पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। 6 अगस्त को छात्राएं परिजनों के साथ थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज मरवाही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक विजय राय को गिरफ्तार किया। आरोप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) 74, पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 9(c) और अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज कर 7 अगस्त को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने बया किया दर्द इस मामले में पीड़िता ने बताया कि सर ने हमको क्लास वर्क दिया था, हमने पूरा बनाया भी था। पढ़ाई भी अच्छे से करवाते हैं। हमको समझ में भी आया था, तो चेक कराने गए थे। तब हाथ को कस के पकड़े थे। हम छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कस के पकड़ रखा था। क्लास में घूमते हैं और अचानक सिर पर हाथ रखते हैं। इसके बाद पीठ पर भी हाथ रखते हैं और सहलाते हैं। इसके साथ ही कमर को टच करते हैं। कमर को इतना कस के पकड़ लेते हैं। आकर बगल में भी बैठ जाते हैं और अजीब टाइप से टच करते हैं। हमने से सिर को बना भी मना किया था कि आप ऐसा मत कीजिए, हमें अच्छा नहीं लगता। पीड़िता ने कहा कि हमने अपने क्लास टीचर को भी बताया था। जिस पर गोयल मैम ने कहा कि पहले सब लड़की मिलकर सर से बोलो कि ऐसा मत करो। हमारे क्लास में 8-9 लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है। डर के वजह से कोई आगे नहीं आते। मामले की पुष्टि होने के बाद की गई कार्रवाई वहीं एएसपी ओम चंदेल ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। महिला अधिकारियों ने सभी का बयान दर्ज कराया गया और इसकी पुष्टि की। इसके बाद मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। ……………………. इससे जुटी यह खबर भी पढ़ें… अधिकारी करता था छेड़छाड़, महिला ने चप्पल से पीटा; VIDEO:कांकेर में दफ्तर में यहां-वहां छूता था; ऑफिस नहीं गई तो घर पहुंच गया आरोपी अफसर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक अधिकारी लंबे समय से महिला कर्मचारी के पीछे पड़ा हुआ था। वही दफ्तर में उससे छेड़छाड़ करता था और मौका मिलते ही शरीर को गलत तरीके से टच करने लगता था। वहीं जब एक दिन महिला दफ्तर नहीं गई तो वह उसके घर पहुंच गया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *